Today’s Latest News, 11 April 2023: देश, दुनिया और राज्यों की लेटेस्ट न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट अपडेट, लाइव न्यूज, टॉप हेडलाइंस, ब्रेकिंग बिजनेस न्यूज की ताजा खबरों के लिए hindi.news24online.com के साथ बने रहें।
Today’s Latest News, 11 April 2023, Updates…
कर्नाटक में भाजपा के 189 उम्मीदवारों का ऐलान
Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने मंगलवार की देर शाम उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि केंद्रीय चुनाव समिति की सिफारिश पर 189 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है।
कुल उम्मीदवारों में से 52 उम्मीदवार पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। सीएम बसवराज बोम्मई शिगगांव विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। 2018 के विधानसभा चुनाव में सीएम बोम्मई ने शिगगांव सीट से 49 फीसदी वोट पाकर जीत हासिल की थी। उन्होंने कांग्रेस के कैंडिडेट सैय्यद अजीमपीर खादरी को हराया था। वे 2008 से लगातार तीसरी बार विधायक बने थे।
पूर्व आईपीएस ऑफिसर भास्कर राव ने अभी हाल ही के आप छोड़कर भाजपा ज्वॉइन किया था। उन्होंने भाजपा ने चामराजपेट सीट पर उतारा है। भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि उन्होंने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक में गुटबाजी का शिकार है। वहीं जेडीएस डूबता जहाज है। क्लिक कर देखें पूरी लिस्ट
"52 out of 189 are fresh candidates," says BJP's National General Secretary, Arun Singh#KarnatakaElections2023 pic.twitter.com/72I0DZdkqs
— ANI (@ANI) April 11, 2023
शरद पवार से मिलने पहुंचे पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र में पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे मंगलवार की शाम एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे हैं। एक दिन पहले सोमवार को चुनाव आयोग ने पवार की पार्टी एनसीपी से राष्ट्रीय दर्जा वापस लिया है।
#WATCH मुंबई (महाराष्ट्र): पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर पहुंचे। pic.twitter.com/5vx5wKatM7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2023
उधमपुर में मिनी बस के पटलने से 27 यात्री घायल
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के रामनगर में डाक बंगला के पास मिनी बस के पलट जाने से 27 यात्री घायल हो गए। बस रामनगर से सुरनी जा रही थी। सभी घायलों को उधमपुर के उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
J&K | At least 27 passengers got injured after a mini-bus overturned near Dak Bungalow, Ramnagar in Udhampur district. The bus was on its way to Surni from Ramnagar. All the injured were admitted to Sub-District Hospital, Ramnagar: Udhampur Police pic.twitter.com/OPvfrq8eAg
— ANI (@ANI) April 11, 2023
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के प्रधानमंत्री सरदार तनवीर इलियास अयोग्य घोषित
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के प्रधानमंत्री सरदार तनवीर इलियास को अदालत की अवमानना के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है।
Pakistan occupied Kashmir's PM Sardar Tanveer Ilyas disqualified for contempt of court, reports local media.
— ANI (@ANI) April 11, 2023
टैक्स चोरी को लेकर गुजरात और मुंबई में 18 जगहों पर छापेमारी
नई दिल्ली: आयकर विभाग ने 350 करोड़ रुपये से अधिक की संदिग्ध कर चोरी को लेकर गुजरात के वापी और मुंबई में शाह पेपर मिल के लगभग 18 स्थानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दो करोड़ रुपये नकद और दो करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किये गये हैं।
Income-tax department conducts raids at around 18 locations of Shah Paper Mill in Gujarat's Vapi and Mumbai over suspected tax evasion of above Rs 350 crores. Rs 2 crores in cash and jewellery worth Rs 2 crores seized during the ongoing raids.
— ANI (@ANI) April 11, 2023
हेमंत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज
झारखंड: रांची में हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। बताया जा रहा है कि रांची में विभिन्न मुद्दों को लेकर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ मंगलवार को भाजपा प्रदर्शन कर रही है। लाठीचार्ज से पहले रांची पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।
#WATCH | Police lathi-charge BJP workers holding protest demonstration against Jharkhand government in Ranchi pic.twitter.com/mTobeYBMNC
— ANI (@ANI) April 11, 2023
टीएमसी के राज्यसभा सांसद लुइजिन्हो फलेरिया ने दिया इस्तीफा
नई दिल्ली: राज्यसभा सूत्रों के मुताबिक, टीएमसी सांसद लुइजिन्हो फलेरियो (फाइल तस्वीर में) ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया। सभापति जगदीप धनखड़ ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
TMC MP Luizinho Faleiro (in file pic) resigns from Rajya Sabha. Chairman Jagdeep Dhankhar accepts his resignation with immediate effect: Rajya Sabha sources pic.twitter.com/1CEEapWvcu
— ANI (@ANI) April 11, 2023
राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद केजरीवाल ने सिसोदिया-जैन को किया याद
नई दिल्ली: चुनाव आयोग की ओर से आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के एक दिन बाद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान पार्टी नेताओं को याद करते हुए कहा कि राष्ट्र विरोधी ताकतों ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया है।
#WATCH | AAP National Convenor and Delhi CM Arvind Kejriwal says, "Anti-national forces worked to put Manish Sisodia and Satyendar Jain behind bars," as he remembers the party leaders during his address to party workers in Delhi after EC granted national party status to AAP. pic.twitter.com/Ni8kSnjva3
— ANI (@ANI) April 11, 2023
अतीक अहमद को यूपी लाने साबरमती जेल पहुंची पुलिस
साबरमती: माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज लाने के लिए यूपी पुलिस साबरमती जेल पहुंची है। हत्या के एक मामले में कोर्ट की सहमति के बाद पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट के तहत प्रयागराज ले जा रही है। यूपी पुलिस द्वारा गैंगस्टर अतीक अहमद को प्रयागराज ले जाने पर यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हम कोर्ट के फैसले का पालन कर रहे हैं, अब उत्तर प्रदेश में अपराधी बच नहीं पाएंगे. सरकार पूरे मामले की निगरानी कर रही है, और हमारा उद्देश्य सख्त से सख्त सजा दिलाना है।
Sabarmati, Gujarat | UP Police reached Sabarmati Jail to bring criminal-turned-politician-mafia Atiq Ahmed from Sabarmati Jail to Prayagraj. Police is taking him to Prayagraj under a production warrant after the consent of the court in a murder case. pic.twitter.com/CJ0Zur8lso
— ANI (@ANI) April 11, 2023
एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी देने वाला अरेस्ट
महाराष्ट्र: पुणे पुलिस उस शख्स से पूछताछ कर रही है जिसने कल हेल्पलाइन ‘112’ पर कॉल किया था और सीएम एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस का कहना है कि उस व्यक्ति ने हेल्पलाइन पर एम्बुलेंस के लिए फोन किया था, लेकिन जब उसे ‘108’ डायल करने के लिए कहा गया तो वह गाली-गलौज करने लगा और मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी देने लगा।
Maharashtra | Pune police are questioning a man who had called on helpline '112' yesterday and threatened to kill CM Eknath Shinde. The man had called the helpline asking for an ambulance but when he was told to dial '108' he got abusive and threaten to kill the CM, say police.
— ANI (@ANI) April 11, 2023
देश में कोरोना के 5 हजार से ज्यादा नए मामले
नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,676 नए मामले दर्ज किए गए हैं। नए केस के सामने आने के बाद देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 37,093 हो गई है।
5,676 new cases of Covid-19 recorded in India in the last 24 hours; Active caseload rises to 37,093 pic.twitter.com/jEi6DUhOfQ
— ANI (@ANI) April 11, 2023
भाजपा बोली- पायलट का अनशन गहलोत सरकार के ताबूत में आखिरी कील
जयपुर: भाजपा नेता और राजस्थान नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर ने सचिन पायलट के अनशन को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट हाईकमान को खुली चुनौती दे रहे हैं। उनका दिन भर का अनशन कांग्रेस सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा। कांग्रेस ने देश भर में अपनी पकड़ खो दी है।
#WATCH | Sachin Pilot is giving an open challenge to the high command. His day-long fast will prove to be the last nail in the coffin of the Congress govt. Congress has lost its hold across the country: Rajendra Rathore, LoP Rajasthan & BJP leader pic.twitter.com/ikn3BUWK6k
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 11, 2023
पंजाब विजिलेंस ने पूर्व CM चन्नी को जारी किया नोटिस
पंजाब: पंजाब सतर्कता विभाग ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी को आय से अधिक संपत्ति मामले में पूछताछ के लिए कल पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है।
Punjab Vigilance Department has issued notice to former CM and Congress leader Charanjit Singh Channi to appear before it tomorrow for questioning in a disproportionate assets case.
— ANI (@ANI) April 11, 2023
असम के बाजार में लगी भीषण आग, 7 से 8 दुकानें खाक
असम: नलबाड़ी जिले के रामपुर में सोमवार रात एक बाजार क्षेत्र में भीषण आग लग गई। आग लगने की घटना में लगभग 7-8 व्यापारिक प्रतिष्ठान और दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग की सूचना के बाद पहुंचे दमकल कर्मियों ने पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से स्थिति पर काबू पाया।
Assam | Around 7-8 business establishments and shops were gutted in a massive fire that broke out in a market area in Rampur in the Nalbari district last night
Firefighters brought the situation under control with the help of police and locals. pic.twitter.com/Bgn4OMqt1u
— ANI (@ANI) April 11, 2023
भारत में मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा पर अमेरिका में बोलीं सीतारमण
वाशिंगटन डीसी: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत में ‘मुसलमानों के खिलाफ हिंसा’ और भारत की ‘नकारात्मक पश्चिमी धारणा’ पर एक सवाल का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भारत में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी है और यह आबादी केवल संख्या में बढ़ रही है। पाकिस्तान में हर अल्पसंख्यक अपनी संख्या में घट रहा है या कम हो रहा है। यहां तक कि कुछ मुस्लिम संप्रदायों को भी वहां से हटा दिया गया है। जबकि, भारत में आप देखेंगे कि हर तरह का मुसलमान अपना व्यवसाय कर रहा है, उनके बच्चों को शिक्षा दी जा रही है, फेलोशिप दी जा रही है।
#WATCH | "Union Finance Minister Nirmala Sitharaman responds to a question on 'violence against Muslims' in India and on ‘negative Western perceptions' of India pic.twitter.com/KIT9dF9hZC
— ANI (@ANI) April 11, 2023
निर्मला सीतारमण की निवेशकों और बिजनेस लीडर्स के साथ मीटिंग
वाशिंगटन डीसी: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिजनेस लीडर्स और निवेशकों के साथ एक गोलमेज बैठक में भाग लिया, जिसकी सह-मेजबानी भारतीय उद्योग परिसंघ और यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल ने यूएस चैंबर, वाशिंगटन डीसी में की।
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman attended a roundtable meeting with business leaders and investors, co-hosted by Confederation of Indian Industry & US-India Business Council in the US Chamber, Washington DC.
(Source: Finance Ministry) pic.twitter.com/dqU5mfsrmo
— ANI (@ANI) April 11, 2023
आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, लश्कर के दो आतंकी गिरफ्तार
जम्मू और कश्मीर: बारामूला पुलिस और सेना ने एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान आतंकी संगठन लश्कर के 2 आतंकवादी फारूक अहमद पारा और साइमा बशीर को हथियारों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
J&K | Baramulla Police and Army busted a terror module and arrested 2 terrorist associates of LeT, Farooq Ahmad Parra & Saima Bashir, along with arms & ammunition. Case filed under Arms Act: Police
— ANI (@ANI) April 10, 2023
असम के कछार जिले से तस्करी कर लाए जा रहे 9 विदेशी जानवर बरामद
असम: कछार के पुलिस अधीक्षक नुमल महट्टा ने कहा कि पुलिस ने कछार जिले में 9 विदेशी जानवरों को बरामद किया है जिन्हें इंडोनेशिया, म्यांमार से मिजोरम के चम्फाई जिले के रास्ते तस्करी कर लाया जा रहा था। बरामद जानवरों को असम राज्य चिड़ियाघर के अधिकारियों को सौंप दिया गया।
Assam | Police recovered 9 exotic animals in Cachar district that were being smuggled from Indonesia, Myanmar via Mizoram's Champhai district. Recovered animals were handed over to the officials of Assam State Zoo: Numal Mahatta, Superintendent of Police of Cachar (10.04) pic.twitter.com/SCsaF0eyNK
— ANI (@ANI) April 11, 2023
मुख्तार अंसारी के बेटे उमर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
लखनऊ: अवैध निर्माण से जुड़े एक मामले में मुख्तार अंसारी के बेटे उमर के खिलाफ एमपी/एमएलए कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।