अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह हमेशा 1 अगस्त (समय सीमा) रहा है। अन्य देशों द्वारा टैरिफ ऐसे स्तरों पर लगाए जाते हैं जो हास्यास्पद हैं। मैंने उन अन्य देशों से बात की, और अब हर कोई हमें सब कुछ देने को तैयार है।सालों तक, उन्होंने हमें लूटा और हमारे पास ऐसा कोई राष्ट्रपति नहीं था जो इसे समझता हो।
Breaking News Update: नमस्कार, खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज केंद्र की तरह दिल्ली की बीजेपी सरकार स्टेट आयुष सोसायटी का गठन करेगी। जोकि आयुर्वेद को बढ़ावा देने में मदद करेगी। इसके अलावा विधायकों के हेल्पिंग स्टाफ की सैलरी 14 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करने का प्रस्ताव भी शामिल हैं। ये दोनों प्रस्ताव आज दिल्ली कैबिनेट की बैठक में रखे जाएंगे। केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी आज मेरठ के सरदार वल्लभ भाई पटेल भवन में कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एग्रीटेक इनोवेशन हब का उद्घाटन करेंगे और किसानों से संवाद करेंगे। इसके अलावा तेलंगाना सरकार में 10 घंटे काम और 48 घंटे वर्क वीक को मंजूरी दी है। नया नियम से आज से प्रभावी हो सकता है। उधर बिहार में वोटर लिस्ट रिव्यू को लेकर आज जेडीयू प्रभात फेरी करेगी। देश और दुनिया से जुड़े बड़े अपडेट के लिए आप बने रहें न्यूज24 के साथ…
राज ठाकरे ने ट्वीट कर कहा है कि एक स्पष्ट आदेश है। पार्टी के किसी भी सदस्य को न तो अखबारों, न्यूज चैनलों या किसी भी डिजिटल मीडिया से संवाद करना है और न ही अपनी प्रतिक्रिया वाले वीडियो सोशल मीडिया पर डालने हैं। ऐसा करना पूरी तरह से मना है और जिन्हें मीडिया से बातचीत की आधिकारिक जिम्मेदारी दी गई है, वे भी मेरी अनुमति लिए बिना, मुझसे पूछे बिना किसी भी प्रकार के मीडिया से संवाद नहीं करेंगे और सोशल मीडिया पर भी कुछ व्यक्त नहीं करेंगे।
ब्राजील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द साउदर्न क्रॉस’ से सम्मानित करेगा।
मुंबई में नया कार्नाक ब्रिज अगले दो दिनों में यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। यह पुल 154 साल पुराने पुराने स्ट्रक्चर की जगह बनाया गया है, जिसे संरचनात्मक ऑडिट में असुरक्षित पाए जाने के बाद नवंबर 2022 में ध्वस्त कर दिया गया था। इसे ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित करते हुए ‘ सिंदूर’ ब्रिज नाम दिया जाएगा ।
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद उपेन्द्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी मिली है। सांसद ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरे मोबाइल पर तीन धमकी भरे संदेश भेजे गए। इससे पूर्व भी मुझे धमकियां मिल चुकी हैं, जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है। यह अब केवल एक व्यक्ति की सुरक्षा का विषय नहीं, बल्कि व्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन से अपेक्षा है कि इस प्रकरण की गंभीरता से जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित हो।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया, "कल रियो डी जेनेरियो में BRICS शिखर सम्मेलन के दौरान संयुक्त राष्ट्र महासचिव श्री एंटोनियो गुटेरेस से बातचीत की।" pic.twitter.com/hyOInU8HWi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025
CBI Busts Cyber Fraud Syndicate Targeting UK & Australian Citizens; Key Operative Arrested in Noida pic.twitter.com/h8DOjE6yqd
— ANI (@ANI) July 8, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अलवोराडा पैलेस पहुंचने पर औपचारिक स्वागत किया गया। ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने उनका स्वागत किया।
#watch | Brasilia, Brazil: PM Narendra Modi receives a ceremonial welcome as he arrives at Alvorada Palace. He has been received by Brazilian President Luiz Inácio Lula da Silva.(Video Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/Utrk3Yvu0Z
— ANI (@ANI) July 8, 2025
आज संसद की पब्लिक अकाउंट्स कमिटी (PAC) की बैठक में नागरिक उड्डयन से जुड़े मुद्दों को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ। DGCA के अधिकारियों द्वारा पुराना प्रेजेंटेशन दिए जाने पर विपक्षी सांसदों ने कड़ी आपत्ति जताई। आलोचना के बाद अधिकारियों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली। बैठक में विपक्षी सांसदों ने एयर इंडिया की लगातार बिगड़ती हालत, हालिया हादसों, तकनीकी खराबियों और उड़ानों में देरी के मामलों को गंभीरता से उठाया।
दिल्ली के IGI कस्टम डिपार्टमेंट ने सोने की तस्करी का मामला पकड़ा है। 03 जुलाई को शारजाह से आए भारतीय यात्री से तस्करी का सोना बरामद हुआ है। कस्टम विभाग ने प्रोफाइलिंग के आधार पर यात्री को पकड़ा है।
यात्री के बैग और व्यक्तिगत तलाशी में दो सफेद पाउच से पीले रंग का पेस्ट बरामद हुआ। पेस्ट से 2 आयताकार और 1 अनियमित आकार के सोने के बिस्किट निकले गए हैं। कुल 1484.5 ग्राम सोना बरामद हुआ है, जिसकी टैरिफ वैल्यू 1.34 करोड़ से अधिक की बताई जा रही है।
यूपी एसटीएफ ने अलीगढ़ में हथियार बनाने वाली एक फैक्ट्री का पर्दाफाश कर भारी संख्या में हथियार बरामद किए हैं। इस मामले में एसटीएफ ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम अरशद, बबलू और मनोज है।
Patna, Bihar: BPSC candidates staged a protest at Dak Bungalow crossing, demanding the immediate release of supplementary resultsA candidate says, "...For the last six months, we have been urging the government to release the supplementary results, but we are only getting… pic.twitter.com/r9xHUkJ0qz
— IANS (@ians_india) July 8, 2025
Kolkata, West Bengal: All four accused in the South Calcutta Law College gangrape case, including the college’s security guard, were produced before the Alipore court. They appeared before the Additional Chief Judicial Magistrate (ACJM) as part of the ongoing legal proceedings pic.twitter.com/CluNoijwiZ
— IANS (@ians_india) July 8, 2025
दिल्ली के बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि राजधानी दिल्ली की ऐतिहासिक इमारतें अब भगवामय होगी। लालकिला, कुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा, दिल्ली विधानसभा, कनॉट प्लेस समेत सभी ऐतिहासिक इमारतें भगवा रंग में रंगी जाएंगी। इसको लेकर विधानसभा के मानसून सत्र में यह प्रस्ताव लाए जाएंगे।
मीरा रोड पर मराठी भाषा विवाद पर रैली निकाल रहे लोगों का सपोर्ट करने पहुंचे मंत्री प्रताप सरनाइक का भारी विरोध हुआ है। आंदोलनकारियों ने प्रताप सरनाइक वापस जाओ के नारे लगाए।
इंदौर-रायपुर इंडिगो फ्लाइट की खराबी के बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। उड़ान के बाद फ्लाइट में तकनीकी खामी पता चलने के बाद पायलट ने यात्रियों को बताया कि फ्लाइट को फिर से इंदौर एयरपोर्ट पर ले जाया जा रहा है। इस दौरान सभी यात्री घबराए हुए थे। जानकारी के अनुसार कंपनी ने लोगों का पैसा रिटर्न करने के साथ ही उनसे माफी भी मांगी है।
कांवड़ यात्रा को लेकर मेरठ में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी राजीव कृष्ण ने अफसरों के साथ बैठक की। कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा और खानपान की जांच सहित कई मुद्दों को लेकर अफसरों को निर्देश दिए हैं। कई जोन के एडीजी,कमिश्नर, उत्तराखंड,हरियाणा और दिल्ली के अफसर भी बैठक में शामिल हुए।
मुंबई में मीरा रोड पर पुलिस की सख्ती के बाद अब पुलिस ने मनसे कार्यकर्ताओं को रैली निकालने की इजाजत दे दी है। फिलहाल पुलिस की कड़ी सुरक्षा में मराठियों का मोर्चा मीरा रोड स्टेशन के पास पहुंच चुका है।
एम्स अस्पताल ने एक्स पर ट्वीट कर बताया कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का निधन हो गया है। इससे पहले एम्स जोधपुर ने 11 बजकर 16 मिनट पर ट्वीट करके उनके निधन की खबरों से इंकार किया था।
पूंछ नगर के मोहल्ला कामसर स्थित मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्थित समग्र शिक्षा के कार्यालय और स्टोर में सुबह तड़के अचानक आग लग गई। जिससे स्टोर में रखी पुरानी किताबें, फाईलें, जनरेटर और सोलर पैनल जल कर राख हो गए। आग की जानकारी मिलते ही कार्यालय के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कुछ समय में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भी घटना स्थल पर पहुंची और कड़े प्रयासों से आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड के अनुसार प्राथमिक दृष्टि में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी है।
यूपी में छांगुर बाबा की कोठी पर प्रशासन ने आज बुलडोजर एक्शन लिया। प्रशासन ने अवैध निर्माण का नोटिस दिया था इसके बाद आज ये कार्रवाई हुई है। बता दें कि पुलिस ने छांगुर बाबा को अवैध धर्मांतरण के मामले में अरेस्ट किया है।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्रंप के बयान को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। ट्रंप ने कहा कि पिछले 59 दिनों में 21 बार ट्रंप भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाने का दावा कर चुके हैं लेकिन प्रधानमंत्री चुप हैं।
कांवड़ यात्रा की शुरुआत से कुछ दिन पहले ही पुलिस ने नॉन वेज होटल बंद करा दिए हैं। शामली के बाद पुलिस ने मेरठ और मुजफ्फरनगर की दुकानें बंद रखने को कहा है। कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू होनी है। ऐसे में इससे पहले कुछ शिवभक्त कांवड़िए आना शुरू हो गए हैं ऐसे में 6 जुलाई से होटलों को बंद करवाया जा रहा है।
Trump ने एक बार फिर कहा कि हमने भारत पाकिस्तान का युद्ध रुकवाया। ये बड़ा भयानक युद्ध था क्योंकि दोनों परमाणु संपन्न देश हैं लेकिन हमने कहा आपसे हम Trade नहीं करेंगे और दोनों मान गए।
स्वामी यशवीर महाराज और हिंदू संगठनों ने ऐलान किया है कि वे आज अर्थला मेट्रो स्टेशन के पास मोहन नगर गाजियाबाद में हिंदू होटल और ढाबे वालों को भगवान वाराह का चित्र और ध्वजा भेंट करेंगे।
दिल्ली के शांग्रीला होटल के क्लब में 23 साल के एक युवक और उसकी चचेरी बहन के साथ बाउंसर्स ने कथित तौर पर मारपीट की। यह घटना 1 जुलाई की सुबह करीब 4:30 बजे क्लब के वॉशरूम में हुए विवाद के बाद हुई। FIR के मुताबिक पीड़ित विजय मल्होत्रा और उनकी कजिन शशि जग्गी के साथ दो बाउंसर्स ने पहले मारपीट की, घूंसे और लात मारी, फिर उन्हें होटल से बाहर फेंक दियाा।
गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में आज पटना में डीजीपी शाम 5 बजे प्रेस वार्ता करेंगे, जिसमें वे इस केस को लेकर अब तक हुई जांच को लेकर खुलासा करेंगे।
मुंबई में मीरा भायंदर में प्रवासी व्यापारियों के मारपीट मामले में विरोध प्रदर्शन के बाद आज मनसे जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव रैली निकालने वाले थे। जिसकी पुलिस से इजाजत नहीं ली गई थी। इसके बाद पुलिस ने अविनाश जाधव को हिरासत में ले लिया है।