पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी ताबड़तोड़ मीटिंग ले रहे हैं। कैबिनेट बैठक से पहले सीसीएस की मीटिंग हो चुकी है। पीएम आवास पर फिलहाल सीसीपीए की मीटिंग चल रही है। मीटिंग में गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। जिसमें लॉरेंस विश्नोई ग्रुप का नाम लिखा है। पोस्ट में हाफिज सईद की तस्वीर पर क्रॉस लगाकर लिखा गया है कि तुमने हमारे निर्दोष लोगों को मारा है, अब हम पाकिस्तान में घुसकर एक ऐसा आदमी मारेंगे जो एक लाख के बराबर होगा।
पोस्ट में लिखा है जयश्री राम सभी भाइयों को, जो ये पहलगाम कश्मीर में आतंकी हमला हुआ। जो बेगुनाह लोगों को बिना किसी कसूर के मारा है इसका बदला हम जल्दी ही लेंगे। इन्होंने ने हमारे नाजायज आदमी मारे हैं, इनके जायज मारेंगे। एक ही ऐसा मारेंगे पाकिस्तान में घुसकर जो एक लाख के बराबर होगा। तुम हाथ मिलाओगे तो हम गले लगाएंगे, अगर आंख दिखाओगे तो आंख निकाल लेंगे और अगर इससे नीच हरकत करोगे तो ईंट का जवाब पत्थर से देंगे पाकिस्तान में घुसकर। पोस्ट में नीचे लिखा है, लॉरेंस विश्नोई ग्रुप, जितेंद्र गोगी ग्रुप, हाशिम बाबा, काला राणा, गोल्डी बरार, रोहित गोदारा। जय हिंद, जय भारत।
ये भी पढ़ेंः PM मोदी कैबिनेट मीटिंग शुरू; एक के बाद एक 3 बैठकें होंगी, अमित शाह समेत कई मंत्री मौजूद
पाकिस्तान कर रहा उकसावे वाली बयानबाजी
बता दें कि पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से लगातार बयानबाजी हो रही है। इधर भारत में पूरी तरह से खामोशी है। हालांकि सरकार के स्तर पर पीएम मोदी लगातार एक्टिव है। वहीं पाकिस्तान ने पहलगाम हमले के बाद लगातार छठी बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। एलओसी पर बारामूला और कुपवाड़ा सेक्टर में फायरिंग की गई, जिसका भारत ने करारा जवाब दिया है।
ये भी पढ़ेंः इजरायल का पाकिस्तान को झटका, फेक प्रोपेगेंडा का दिया करारा जवाब