नई दिल्ली: दिल्ली के बाटला हाउस इलाके से आईएसआईएस के आतंकी को पकड़ा गया है। इसकी सूचना जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने दी थी। जानकारी के अनुसार, ये आतंकी अफगानिस्तान में बैठे अपने आकाओं को क्रिप्टोकरेंसी के जरिए आतंकी फंडिंग भेजता था। ये भी सामने आया है कि ये आतंकी जामिया के स्टूडेंट्स को आतंकी विचारधारा से प्रभावित कर रहा था। पिछले छह महीने से नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने इस आतंकी पर निगाह बनाए रखी थी।
---विज्ञापन---