Tamil Nadu Stampede New Update: तमिलनाडु के करूर में एक्टर विजय की रैली में मची भगदड़ की असली वजह सामने आ गई है. बताया जा रहा है कि भगदड़ 9 साल की बच्ची के कारण मची, जिसके गुम होने की खबर भाषण दे रहे एक्टर तक पहुंची थी और फिर एक्टर ने उसे तलाशने की अपील पुलिस और भीड़ से की. बच्ची को तलाशने की जद्दोजहद में ही भगदड़ मच गई. भीड़ के कारण लोगों का दम घुटने लगा और वे बेहोश होकर गिरने लगे. विजय ने लोगों से शांति की अपील की और फिर रैली छोड़ चले गए. घायलों से मिलने की बजाय चार्टर्ड फ्लाइट से चेन्नई चले गए.
Karur | On the Karur stampede incident, Tamil Nadu CM MK Stalin says, "So far, 39 people have died. In the history of our state, never has such a large number of people lost their lives in a program organised by a political party, and such a tragedy should never happen in the… pic.twitter.com/CNd70gHOAS
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 27, 2025
CM स्टालिन ने दिया मृतकों की संख्या का अपडेट
एक्टर विजय की रैली में भगदड़ की घटना पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों की संख्या पर अपडेट दिया. वे देररात घायलों से मिलने करूर अस्पताल पहुंचे. मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि हादसे में 39 लोगों की मौत हुई है और 51 घायल हुए हैं. मृतकों में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं। प्रदेश के इतिहास में किसी राजनीतिक के कार्यक्रम में इतने लोगों की जान कभी नहीं गई. भविष्य में ऐसी त्रासदी कभी नहीं होनी चाहिए. फिलहाल 51 लोगों का उपचार चल रहा है. भारी मन से हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देता हूं. मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. घायलों को 1 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.
The same liberals who insulted Hindu Dharma during the Kumbh stampede & shamelessly demanded CM Yogi’s resignation…
👉 Now after 31 deaths in Vijay’s rally at Karur, why are they silent?
Why no demand for Vijay’s arrest? 🤔#VijayCampaign #Karur #TVKVijay pic.twitter.com/cK4PAbpJpT---विज्ञापन---— Vijay Gautam 🚩 (@Vijay_Gautamm) September 27, 2025
मुख्यमंत्री स्टालिन ने किया जांच आयोग का गठन
मुख्यमंत्री स्टालिन ने एक्टर विजय की रैली में मची भगदड़ की जांच के लिए एक जांच आयोग का गठन कर दिया है, जिसका नेतृत्व हाई कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस जस्टिस अरुणा जगदीसन करेंगे. उन्हें जल्द जांच रिपोर्ट सौंपने को आदेश हैं. वहीं करूर जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी तमिलनाडु सरकार से करूर में मची भगदड़ की रिपोर्ट मांगी है. प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने भगदड़ पर चिंता जताई और पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
At least 36 people were killed and more than 50 injured in a stampede at a rally held by Indian actor-politician Vijay, who is campaigning for election https://t.co/N3hX21OHyA pic.twitter.com/itIIKLhVpD
— Reuters (@Reuters) September 27, 2025
एक्टर विजय को देखने के लिए उमड़ी फैंस की भीड़
बता दें कि तमिलनाडु वेत्री कझगम (TVK) के अध्यक्ष एक्टर विजय को देखने और सुनने के लिए उनके फैंस की करीब 50000 लोगों की भीड़ जुटी थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, रैली में करीब 10000 लोगों के आने की उम्मीद थी, लेकिन करीब 50 हजार लोग जुटे. रैली के लिए परमिशन भी ली गई थी, लेकिन रैली में हालात ऐसे थे कि लोग एक्टर की एक झलक पाने के लिए उनकी बस की ओर बढ़ते जा रहे थे. इसके लिए लोगों ने पुलिस के द्वारा लगाए गए बैरिकेड तक तोड़ दिए थे. पुलिस सिक्योरिटी के बावजूद भीड़ नियंत्रण से बाहर थी. फिर बच्ची के लापता होने की खबर फैल गई और भगदड़ मच गई.
LOST all respect on Joseph Vijay after he flew in private jet without answering or meeting the people who lost their lives in the stampede. pic.twitter.com/vYd9lZywUC
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) September 27, 2025
एक्टर को देखने के लिए महिलाएं-बच्चे ज्यादा आए
तमिलनाडु पुलिस के मुताबिक, 1 लाख 20 हजार स्क्वायर फीट एरिया में रैली के लिए इंतजाम किए गए थे, लेकिन एक्टर 6 घंटे लेट आए और फिर जब वे आए तो उन्हें देखने को लोग बेकाबू हो गए. भीड़ में महिलाएं और बच्चे ज्यादा थीं. भगदड़ मचने के बाद पुलिस को स्थिति कंट्रोल करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. एंबुलेंस मौके पर पहुंची, लेकिन घायलों को एंबुलेंस तक पहुंचाने में और गाड़ी को घायलों तक पहुंचाने में समय लग गया. एरिया को खाली कराने में समय लग गया, क्योंकि दम घुटने से बेहोश हुए लोग इधर-उधर पड़े थे. पुलिस चाहकर भी हालातों को काबू करने में सफल नहीं हो पाई.