TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

इतनी भयानक मौत! हाथ-पैर चेन से बांध ताला लगाया, सिर से घुटनों तक कट्टा पहनाया, तड़पा-तड़पा कर मारा

Swiss Woman Murder Update: स्विस महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए। आरोपी ने उसे इतनी खौफनाक मौत दी कि जानकर रौंगटे खड़े हो जाएंगे।

Swiss Woman Murder
Swiss Woman Horrible Post Mortem Report: 30 मिनट तक वह तड़पती रही और हत्यारोपी उसे देखकर हंसता रहा। महिला ने बचने के लिए बहुत हाथ-पैर मारे, लेकिन उसे रहम नहीं आया। आखिरकार महिला हमेशा के लिए शांत हो गई। शख्स ने महिला को इतनी भयानक मौत दी कि पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों की भी रूह कांप गई। वहीं आरोपी के मुंह से यह सुनकर कि उसने कैसे महिला को खौफनाक रूह कंपा देने वाली मौत दी, पुलिस वालों के रौंगटे खड़े हो गए। कैसे कोई इंसान इतना बेरहम, निर्दयी हो सकता है? मामला दिल्ली में स्विस महिला लीना बर्जर की हत्या की है, जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का सच सूत्रों के मुताबिक सामने आया है। पुलिस रिपोर्ट जल्दी ही रिलीज करेगी और आरोपी को फांसी की सजा की मांग करेगी। यह भी पढ़ें: जानलेवा बनी लापरवाही! 16 महीने की बेटी को कार में भूला पिता, दम घुटने से मौत हुई

मृतका की आंखें तक बाहर निकल गई थीं

पश्चिमी रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त विक्रमजीत सिंह ने बताया कि लीना बर्जर की मौत गला दबाने से नहीं, बल्कि दम घुटने से हुई थी। लीना से रेप भी नहीं हुआ, लेकिन उसे ऐसे मारा गया कि उसकी आंखें तक निकल गई थीं। गुरप्रीत सिंह ने भी पुलिस पूछताछ में लीना बर्जर के मर्डर की खौफनाक कहानी सुनाई। उसने अपने कबूलनामे में बताया कि उसने लीना की हत्या पैसों के लिए की थी। उसके पास काफी पैसे थे, जो उसे चाहिए थे। इसके लिए उसने लीना को उसी की सेंट्रो कार में जिंदा दफन कर दिया। उसने लीना के हाथ-पैर लोहे की चेन से बांधकर ताला लगा दिया। मुंह पर टेप लगाई। फिर सिर से लेकर घुटनों तक प्लास्टिक का कट्टा पहनाया। इसके बाद उसे सेंट्रो कार में बंद कर दिया और बाहर खड़ा हो गया। उसने कार के फ्रंट शीशे पर सनशेड लगा दिए थे, ताकि कोई देख न पाए। यह भी पढ़ें: FB फ्रेंड से हुआ इश्क और 2 बच्चों को छोड़ चली गई पाकिस्तान, अब कहती- आ रही हूं वापस, बहुत दुखी हूं

न प्यार करता था, न ही शादी करनी थी उसे

पुलिस के अनुसार, लीना ने जान बचाने के लिए खूब हाथ-पैर मारे। कार की सीट का कवर भी हाथों से नोचकर फाड़ दिया था, लेकिन गुरप्रीत को रहम नहीं आया। क्योंकि उसने बताया कि वह उससे न तो प्यार करता था और न ही वह उससे शादी करना चाहता था। उसने तो पैसे हथियाने के लिए लीना की हत्या की थी। वहीं पुलिस के मुताबिक, आरोपी गुरप्रीत सनकी है। वह बार-बार बयान बदलकर पुलिस वालों को गुमराह कर रहा है। उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल सामान कैमरा, मोबाइल, लैपटॉप, प्लास्टिक का कट्टा, टेप, सनशेड, लोहे की चेन, ताला बरामद कर लिया है। साथ ही सीट का कवर जो फाड़ा गया था, उससे सैंपल भी ले लिए हैं। वहीं गुरप्रीत ने हत्या करने के लिए जानबूझ कर तिलक नगर जैसी सुनसान जगह चुकी, जिसके बारे में वह जानता था। यह भी पढ़ें: निकाह के चंद घंटों बाद अचानक खड़ी हुई दुल्हन और दे दिया ‘तीन तलाक’, कहासुनी के बीच दूल्हे की भी हुई पिटाई

20 अक्टूबर की सुबह मिली थी लीना की लाश

बता दें कि 20 अक्टूबर की सुबह दिल्ली के पश्चिमी जनकपुरी इलाके में सड़क पर काले पॉलिथीन में एक विदेशी महिला की लाश मिली थी। जांच पड़ताल में मृतका की पहचान स्विटजरलैंड की रहने वाली लीना बर्जर के रूप में हुई। आरोपी गुरप्रीत सिंह से उसकी दोस्ती थी, लेकिन वहीं उसका हत्यारोपी निकला। काफी तलाश के बाद गुरप्रीत पुलिस के हाथ लगा। पश्चिमी रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त विक्रमजीत सिंह ने पूछताछ की कमान संभाली। पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त विचित वीर, ऑपरेशन सेल ACP अरविंद कुमार और तिलक नगर थानाध्यक्ष की टीम ने जांच की। वारदात में यूज सेंट्रो कार और 2.10 करोड़ बरामद किए। गुरप्रीत ने कबूला कि उसने ही लीना को मारा और जनकपुरी इलाके में लाश को ठिकाने लगाया।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.