---विज्ञापन---

FB फ्रेंड से हुआ इश्क और 2 बच्चों को छोड़ चली गई पाकिस्तान, अब कहती- आ रही हूं वापस, बहुत दुखी हूं

Facebook Love Story: इश्क परवान चढ़ा और वह अपने पति-2 बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान चली गई। बच्चे बुलाते रहे, पर वह वापस नहीं आई, पढ़ें भारतीय महिला और पाकिस्तानी लड़के की प्रेम कहानी...

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Oct 30, 2023 07:53
Share :
Anju Nasrullah Love Story
Anju Nasrullah Love Story

Indian Woman Pakistani Man Facebook Love Story: फेसबुक पर दोस्त बने, प्यार हुआ और वह अपने 2 बच्चों को छोड़कर बॉर्डर पार चली गई। पाकिस्तान जाकर उसने धर्म बदल लिया और अपने फेसबुक फ्रेड नसरुल्लाह से शादी कर ली, लेकिन अब वह कहती है कि मैं वापस इंडिया आ रही हूं। यहां बहुत दुखी हूं। बच्चों की बहुत याद आ रही है। उनके बिना कुछ अच्छा नहीं लगता। न खाना अच्छा लगता है, न सो पाती हूं। पाकिस्तान सरकार से मंजूरी मिलते ही मैं अपने वतन लौट आऊंगी। अंजू उर्फ फातिमा का पाकिस्तानी पति नसरुल्लाह भी अंजू को इंडिया भेजने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें: Interesting Facts: सांप कैसे खाते और कैसे पीते हैं पानी? सांपों के बारे में दिलचस्प और अनसुनी बातें

---विज्ञापन---

कागजी कार्रवाई पूरी होते ही लौट आएगी

अंजू के पाकिस्तानी पति नसरुल्लाह ने PTI को बताया कि अगस्त 2023 में पाकिस्तान ने अंजू का वीज़ा एक साल के लिए बढ़ा दिया था। उसने इस्लाम कबूल लिया है और अब मुझसे शादी करने के बाद वह फातिमा कहलाती है। हम इस्लामाबाद में इंटरनल अफेयर्स मिनिस्टरी से NOC (अनापत्ति प्रमाणपत्र) मिलने का इंतजार कर रहे हैं, जिसके लिए हमने पहले ही आवेदन कर दिया है। प्रक्रिया थोड़ी लंबी है और इसे पूरा होने में समय लगता है। जैसे ही वाघा बॉर्डर पर आने-जाने की कागजी कार्रवाई पूरी हो जाएगी, अंजू भारत जाएगी, लेकिन वहां अपने बच्चों से मिलने के बाद वह पाकिस्तान लौट आएगी, क्योंकि अब यही उसका घर है।

यह भी पढ़ें: Live Death Video: चलते ट्रैक्टर से स्टंट कर रहा था, ऊपर चढ़ नहीं पाया, पहियों के नीचे आया

---विज्ञापन---

2 बच्चों की मां अंजू उनसे मिलना चाहती

बता दें कि पिछले महीने नसरुल्ला ने अंजू के भारतीय परिजनों को बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान है और अपने दोनों बच्चों को बुरी तरह याद कर रही है। वह न खाती है और न ही सोती है। उसके पास भारत वापस जाने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। नसरुल्लाह ने उनकी मानसिक परेशानी के लिए चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि अंजू के लिए अपने बच्चों से मिलने के लिए अपने देश (भारत) जाना ही बेहतर है। एक बार पाकिस्तान में दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद वह संभवतः भारत लौट सकती है। अंजू की पहली शादी राजस्थान में अरविंद के साथ हुई थी। उनकी एक 15 साल की बेटी और 6 साल का बेटा है।

यह भी पढ़ें: जो मां कर सकती, कोई नहीं कर सकता; 8 साल की बेटी के लिए हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

इस्लाम कबूल कर अंजू से फातिमा बनी

वहीं गत 25 जुलाई 2023 को अंजू ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले में अपने 29 साल के प्रेमी नसरुल्लाह से शादी कर ली थी। जांच में सामने आया था कि वह साल 2019 में फेसबुक पर पाकिस्तानी युवक की दोस्त बनी थी। अंजू वीजा लेकर सप्ताहभर के लिए पाकिस्तान गई थी, लेकिन उसके बाद वह नहीं लौटी। हालांकि पति अरविंद लौटने की गुहार लगाता रहा, लेकिन अंजू ने बच्चों की अनदेखी करके अपने प्यार को तवज्जो दी। वापव नहीं लौटने पर अरविंद ने अंजू पर केस भी दर्ज करवा दिया, पर अंजू को कोई फर्क ही नहीं पड़ा। अंजू ने पाकिस्तान जाकर अपना धर्म बदल लिया। दुनिया के सामने नाम फातिमा बनकर आई।

यह भी पढ़ें: आसमान से गिरे एक पत्थर ने शख्स को बनाया करोड़पति, रातों-रात पलट गई किस्मत

पाकिस्तान ने किया था जोरदार स्वागत

बुर्के में उसकी तस्वीरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। कभी दावत खाते हुए तो कभी पति के साथ तस्वीरों में नजर आई। पाकिस्तान में काफी समय तक ऐसा महसूस हुआ, मानो अंजू का जोरदार स्वागत हो रहा हो। लोगों ने उसको काफी गिफ्ट भी दिए। बिजनेसमैन ने तो फ्लैट अलॉट कर दिया। वह पाकिस्तान के झंडे के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाती भी नजर आई। यह भी पता चला कि अंजू फिल्मों और मॉडलिंग की दुनिया में भी काम करेगी। यहां तक की उसने कई भारत विरोधी बयान भी दिए, लेकिन अब नफरती बयान के बीच कहानी में हैरान कर देने वाला मोड़ आ गया है। अंजू अब कभी भी पाकिस्तान को छोड़कर भारत आ सकती है।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Oct 30, 2023 07:47 AM
संबंधित खबरें