PM Narendra Modi: स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर रविवार को भारत मंडपम में पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत युवा नेता संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि भारत की युवा शक्ति लगातार तेजी से आगे बढ़ रही है। इस दौरान पीएम ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 के प्रतिभागियों से भी मुलाकात की। पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है, जो विकसित भारत की दिशा में हमारे युवाओं की नवीन भावना और ऊर्जा को एकजुट करता है। स्वामी विवेकानंद भारत के युवाओं पर खूब भरोसा करते थे। मेरा भी विश्वास युवा पीढ़ी में है।
यह भी पढ़ें:कांग्रेस से आए नीरज बसोया पर दांव, करावल नगर से मौजूदा विधायक का टिकट कटा; BJP की दूसरी लिस्ट के क्या मायने?
विवेकानंद हमेशा कहते थे कि उनके कार्यकर्ता युवा पीढ़ी से आएंगे, जिनके पास हर परेशानी का समाधान होगा। मुझे विवेकानंद जी पर पूरा भरोसा है। उन्होंने जो भी बातें कही थीं, वे उन पर पूरा यकीन करते हैं। भारत की युवा शक्ति की ऊर्जा आज भारत मंडपम में दिख रही है। आज पूरा देश स्वामी विवेकानंद जी को याद करके उन्हें नमन कर रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि उनका युवाओं से खास दोस्त वाला रिश्ता है। दोस्ती की सबसे मजबूत कड़ी विश्वास है। इसी विश्वास ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग की नींव रखी है। युवाओं के बल से भारत बहुत जल्द विकसित राष्ट्र बनेगा। ऐसा उनका विश्वास है।
#WATCH | PM @narendramodi participates in #ViksitBharat Young Leaders Dialogue 2025 at Bharat Mandapam
---विज्ञापन---Adressing the event, PM Modi says, “I have faith that India’s Yuva Shakti will make India a developed nation… People who calculate data may think that it is impossible I know… pic.twitter.com/of1AeTXhIZ
— DD India (@DDIndialive) January 12, 2025
मोदी ने कहा कि आज दुनिया के कई देशों में हुईं घटनाएं समाज को उदाहरण देती हैं। हमारे देश में भी कई उदाहरण रहे हैं। देश की जनता ने जब आजाद होने का संकल्प लिया, तब अंग्रेजी हुकूमत बेहद मजबूत थी। भारत के लोगों ने जो सपना देखा, उसे पूरा करके रहे। हर भारतवासी आजादी के सपने को जीने लगा था, जिसके वजह से अंग्रेज भाग खड़े हुए।
अमेरिका का दिया उदाहरण
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया की कोई भी शक्ति भारत को विकसित होने से नहीं रोक सकती। इस दौरान पीएम ने 1930 के दशक में अमेरिका में आए भीषण आर्थिक संकट का हवाला भी दिया। मोदी ने कहा कि अमेरिका की जनता ने तब संकल्प लिया था कि इससे बाहर निकलकर तेजी से आगे बढ़ना है। आज अमेरिका के विकास की रफ्तार कई गुना तेज है। भारत भी आज तेजी से आगे बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें:दिल्ली की इस HOT सीट पर दिग्गजों में मुकाबला, AAP लगाएगी हैट्रिक या खिलेगा कमल; समझिए पूरा समीकरण
कोरोना में जब दुनिया वैक्सीन के लिए परेशान थी, तब कहा जा रहा था कि अभी वैक्सीन बनने में वक्त लगेगा, लेकिन भारत के वैज्ञानिकों ने समय से पहले वैक्सीन बनाकर दुनिया को अपनी ताकत दिखा दी। आज हम सब आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से सशक्त भारत देखना चाहते हैं। विकसित भारत में दुनिया के सबसे बड़ी स्किल्ड मैनपावर होगी। इकोनॉमी बुलंद होगी, जहां युवा खुले आसमान के नीचे अपने सपने पूरे कर सकेंगे।