Fake Currency Racket Arrested: हैदराबाद में पुलिस ने नकली नोट छापने और उन्हे प्रसारित करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 लाख रुपए से अधिक की नकली रकम बरामद की है।
पुलिस निरीक्षक अंजनेयुलु ने बताया कि इस मामले के मुख्य आरोपी वनम लक्ष्मीनारायण ने अंजाम देने के लिए एक स्क्रीन प्रिंटर, जेके एक्सेल बॉन्ड पेपर, ग्रीन फॉइल पेपर, कटर और एक लेमिनेशन मशीन का इस्तेमाल किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ‘फर्जी’ वेब सीरीज से प्रेरित होकर इस वारदात को अंजाम दिया था। नकली नोट छापने और उन्हें बाजार में चलाने का फैसला किया।
#WATCH | Telangana Police yesterday busted a counterfeit currency circulating racket and arrested two persons, who were inspired by the 'Farzi' web series
---विज्ञापन---Anjaneyulu, Police Inspector of Allapur Police Station said, "The prime accused is Laxminarayana. We have seized 810 fake Rs… pic.twitter.com/8GdyfQkZwP
— ANI (@ANI) February 4, 2024
---विज्ञापन---
पुलिस ने बताया कि एरुकला प्रणय कुमार को फल और सब्जी बाजार में ₹ 20,000 की नकली मुद्रा के साथ पकड़ा गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से हमने 500 रुपए के 810 नकली नोट जब्त किए हैं। इन नोटों को आरोपी प्रसारित करने के इरादे में थे। प्रिंटर, स्कैनर और अन्य सामान भी बरामद किया है।
न्यायिक रिमांड पर भेजा
पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रणय ने कुछ दिन पहले ही 3,00,000 रुपये के नकली नोट प्रसारित किए थे। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। जांच में पता चला कि मामले में लक्ष्मीनारायण नाम का भी एक आरोपी शामिल है।
नोएडा में हो चुकी ऐसी वारदात
नोएडा में शाहिद कपूर की फर्जी वेब सीरीज की तरह जाली नोटों का कारोबार कर आरोपियों का नोएडा के थाना सेक्टर-24 पुलिस ने भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने इस मामले में गैंग के पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से 6.5 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए थे।