Srinagar to Delhi Daily Parcel Train Service Launched: अब सड़कें बंद होने पर कश्मीर का सेब और अन्य फल खराब नहीं होंगे। भारतीय रेलवे ने श्रीनगर से दिल्ली के लिए पहली कार्गो पार्सल ट्रेन सेवा शुरू कर दी। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर के नौगाम रेलवे स्टेशन से इस स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन 24 घंटे में दिल्ली के आदर्श नगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत कई दिग्गज इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने। इस कार्गो ट्रेन से जम्मू-कश्मीर के आर्थिक एकीकरण और विकास की यात्रा को गति मिलेगा। यह मालगाड़ी सेवा परिवहन को तेज़, सुरक्षित और अधिक किफ़ायती बनाएगी।
Flagged off the first dedicated Parcel Train from Budgam to Adarsh Nagar Delhi. This new freight train service is a big step for the apple growers of the Union Territory to transport their produce to different parts of the country. pic.twitter.com/ZIee5CyhC5
---विज्ञापन---— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) September 15, 2025
स्थानीय फल उत्पादकों के लिए अहम कदम
भारतीय रेलवे की ओर से शुरू की गई इस सेवा से कश्मीर के सेब और अन्य फल दिल्ली और देश के अन्य भागों तक बेहतर स्थिति में पहुंचाए जा सकेंगे, जिससे कश्मीर के बागवानी क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय फल उत्पादकों और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
उद्घाटन समारोह के दौरान, एलजी सिन्हा ने इस पहल के लिए भारतीय रेलवे के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “राष्ट्रीय राजधानी तक बागवानी उत्पादों को ले जाने वाली एक दैनिक समय-सारिणी वाली ट्रेन की शुरुआत फल उत्पादकों के लिए एक बड़ी राहत है।” उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि यह नई सेवा खराब मौसम के कारण राजमार्गों के अवरुद्ध होने से उत्पन्न चुनौतियों को कम करेगी, जिससे अक्सर जल्दी खराब होने वाले सामानों का भारी नुकसान होता है।
#JammuAndKashmir | J&K LG Manoj Sinha (@OfficeOfLGJandK) flagged off the first dedicated Parcel Train from Budgam to Adarsh Nagar Delhi. “This new freight train service is a big step for the apple growers of the Union Territory to transport their produce to different parts of… pic.twitter.com/b6MjxZh44g
— Greater Kashmir (@GreaterKashmir) September 15, 2025
इस ट्रेन में आठ पार्सल वैन, आगे और बढ़ेगी क्षमता
मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार ने इस कार्गो पार्सल ट्रेन सेवा को गोल्डन पल बताया। यह ट्रेन मुख्य रूप से सेब और सीमित मात्रा में अखरोट ले जाएगी। भविष्य में अन्य उत्पादों के लिए भी इसकी क्षमता बढ़ाने की योजना है। इस ट्रेन में आठ पार्सल वैन हैं, जिनमें से एक की क्षमता 23 टन और अन्य की क्षमता 160 से 170 टन के बीच है। यह ट्रेन प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे श्रीनगर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन दिल्ली के आदर्श नगर पहुंचेगी। पहले दिन ही करीब अढ़ाई करोड़ रुपये मूल्य के फल इस ट्रेन के माध्यम से दिल्ली भेजे गए हैं। भविष्य में और माल बढ़ाया जाएगा।
रेलवे अधिकारियों ने अनंतनाग से 15 डिब्बों वाली वीपी ट्रेन चलाने की योजना की भी घोषणा की है, जिसका मुख्य उद्देश्य सेबों का परिवहन है। इस पहल को न केवल कश्मीर, बल्कि पूरे जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश और भारतीय रेलवे के लिए गौरव की बात माना जा रहा है।