Spice Jet Crew Member Case: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की क्रू मेंबर और सीआईएसएफ के SI के बीच हुए विवाद में अब एक नया अपडेट सामने आया है। जानकारी के अनुसार अब थप्पड़ मारने वाली स्पाइस जेट की क्रू मेंबर भी केस दर्ज करवाने की तैयारी कर रही है। मामले में एयरलाइन कंपनी ने भी सफाई दी है। पुलिस ने फिलहाल लड़की को अरेस्ट किया है।
Clearly jyada chatur ban rahi thi pic.twitter.com/K7bqKhSYMe
---विज्ञापन---— SPT 🆇 (@SpTweeted) July 11, 2024
घटना गुरुवार सुबह करीब 4 बजे की है। सीआईएसएफ के एसआई गिर्राज प्रसाद ने एयरपोर्ट पर चैकिंग प्वाइंट टीम के साथ तैनात थे। इस दौरान स्पाइस जेट क्रू मेंबर अनुराधा वहां से जा रही थी। ऐसे में गिर्राज प्रसाद ने उनको रोक लिया। चेकिंग प्वाइंट पर कोई महिलाकर्मी नहीं थी। एसआई ने कहा कि वे महिला स्टाफ को बुला रहे थे तभी अनुराधा वहां पर बहस करने लगी और बेवजह विवाद करने लगी। इस पर जब वे उसे शांत करने की कोशिश कर रहे थे तभी उसने थप्पड़ मार दिया। तब तक सीआईएसएफ का महिला स्टाफ भी वहां आ गया।
“A female SpiceJet employee was asked to undergo mandatory screening at the nearby entrance for airline crew at Jaipur airport, but no female CISF personnel were available at the time. The female employee got agitated and slapped the on-duty CISF personnel. A case has been… https://t.co/6pYzPauFxh
— ANI (@ANI) July 11, 2024
ये भी पढ़ेंः SpiceJet की महिला कर्मी ने CISF के अधिकारी को मारा थप्पड़, एयरलाइन ने लगाया बड़ा आरोप, देखें Video
क्रू मेंबर ने बताया क्यों मारा थप्पड़
सीआईएसएफ के एसआई ने घटना को लेकर एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने अनुराधा को पकड़ लिया। वहीं स्पाइस जेट ने अपनी ओर दिए बयान में कहा कि क्रू मेंबर के स्पेशल पास था। ऐसे में रोकने का सवाल ही खड़ा नहीं होता। वहीं क्रू मेंबर ने थाने में कहा कि एसआई ने पूछताछ के दौरान गंदी बातें की। उसने एक रात की रेट पूछी और रात में आने को कहा। इसलिए उसे गुस्सा आ गया और वह भड़क गई। बता दें कि घटना का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पूरे मामले में जयपुर एयरपोर्ट के थानाधिकारी ने क्रू मेंबर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ेंः मसाज के बहाने अय्याशी, 8 लड़कियों के साथ रूम में थे 3 लड़के; दरवाजा खोलते ही बंद करनी पड़ी पुलिस को आंखें