---विज्ञापन---

Karnataka Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: चुनावी रण में ढेर हुए रेप के आरोपी प्रज्जवल रेवन्ना, देखें 28 सीटों पर कौन जीता?

South India Lok Sabha Chunav Live: दक्षिण भारत के तमिलनाडु में कुल 39 लोकसभा सीट हैं। यहां आंध्र प्रदेश में 25, कर्नाटक में 28 और पुडुचेरी में केवल एक लोकसभा सीट है। 2019 के लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 39 में से 38 सीटें जीती थी।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jun 4, 2024 19:32
Share :
South India Lok Sabha Election Result 2024 LIVE
South India Lok Sabha Election Result 2024 LIVE

Karnataka Lok Sabha Chunav Live Updates: कहते हैं दक्षिण भारत की राजनीति से केंद्र तक का सफर तय होता है। यहां तमिलनाडु सबसे अधिक लोकसभा सीटों वाला राज्य है। एग्जिट पोल के आंकड़ों पर गौर करें तो इस दक्षिण भारत के तमिलनाडु में एनडीए को नुकसान होता दिख रहा था। वहीं, कर्नाटक में एनडीए को बढ़त मिलने का अनुमान जताया गया था।

दक्षिण भारत में सभी 7 फेज में मतदान हुआ था

गौरतलब है कि कर्नाटक और तेलंगाना को छोड़कर तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश में क्षेत्रीय दलों का वर्चस्व है। कर्नाटक और तेलंगाना में अभी कांग्रेस पार्टी की सरकार है। लोकसभा चुनाव 2024 में दक्षिण भारत में सभी 7 फेज में मतदान हुआ था, 1 जून को यहां मतदान समाप्त हुए हैं। आज कुछ घंटों में ही यहां किस सीट पर कौन उम्मीदवार जीता यह साफ हो जाएगा।

तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 39 सीट

न्‍यूज24 टुडेज चाणक्या लोकसभा Analysis एग्जिट पोल के अनुसार तमिलनाडु में एनडीए को 6 से 10 सीट मिल सकती हैं। यहां I.N.D.I.A को 24 से 29 सीट मिलने का अनुमान है। वहीं, AIADMK को 0 से 2 सीट मिलने का अंदाजा है। न्‍यूज24 टुडेज चाणक्या लोकसभा Analysis एग्जिट पोल के अनुसार कर्नाटक में एनडीए का पलड़ा भारी है। यहां एनडीए को 24 से 26 सीट I.N.D.I.A को 4 से 8 सीट और JDS को एक भी सीट नहीं मिलने का अनुमान है।

कर्नाटक

क्र.सं. लोकसभा क्षेत्र का नाम पार्टी का नाम विजेता प्रत्याशी का नाम
1 कोलार JD(S) एम.मल्लेश बाबू
2 बेल्लारी कांग्रेस ई.तुकाराम
3 उडुपी चिकमंगलूर बीजेपी कोटा श्रीनिवास पुजारी
4 बैंगलोर उत्तर बीजेपी शोभा कारनदलाजे
5 तुमकुर बीजेपी वी.सोमन्ना
6 मंड्या जेडी(एस) एचडी कुमारास्वामी
7 चित्रदुर्ग बीजेपी गोविंद करजोल
8 बैंगलोर सेंट्रल बीजेपी पी.सी.मोहन
9 चामराजनगर कांग्रेस सुनील बोस
10 चिकबलपुर बीजेपी डॉ. के. सुधाकर
11 हसन कांग्रेस श्रेयस.एम.पटेल
12 मैसूर बीजेपी यदुवीर कृष्णदत्त चामराज वाडियार
13 बैंगलोर दक्षिण बीजेपी तेजस्वी सूर्या
14 दक्षिण कन्नड़ बीजेपी कैप्टन बृजेश चौटा
15 बीजापुर बीजेपी रमेश चंदप्पा जिगाजिनागी
16 गुलबर्गा जेडी(एस) राधाकृष्णा
17 बैंगलोर ग्रामीण बीजेपी चोलेनाहल्ली नंजप्पा मंजूनाथ
18 बेलगाम बीजेपी जगदीश शिवप्पा शेट्टार
19 कोप्पल कांग्रेस के. राजशेखर बसवराज हितनाल
20 बीदर कांग्रेस सागर ईश्वर खंड्रे
21 चिक्कोडी कांग्रेस प्रियंका सतीश जारकीहोली
22 बागलकोट बीजेपी पर्वतगौड़ा चंदनगौड़ा गद्दीगौदर
23 हावेरी बीजेपी बसवराज सोमप्पा बोम्मई
24 दावनगेरे कांग्रेस डॉ. प्रभा मल्लिकार्जुन
25 उत्तर कन्नड़ बीजेपी विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी
26 धारवाड़ बीजेपी प्रह्लाद जोशी
27 शिमोगा बीजेपी बी.वाई.राघवेंद्र
28 रायचुर कांग्रेस जी. कुमार नाइक

आंध्र प्रदेश

क्र.सं.
लोकसभा क्षेत्र का नाम पार्टी का नाम विजेता प्रत्याशी का नाम
1 अनंतपुर
2 अनकापल्ली
3 अमलापुरम
4 अराकू
5 चित्तूर
6 श्रीकाकुलम
7 विजयनगरम
8 विशाखापत्तनम
9 काकीनाडा
10 राजमुंदरी
11 नरसापुरम
12 एलुरु
13 मछलीपट्टनम
14 विजयवाड़ा
15 गुंटूर
16 नरसारावपेट
17 ओंगोल
18 नांदयाल
19 कुरनूल
20 हिन्दुपुर
21 कडपा
22 नेल्लोर
23 तिरुपति
24 राजमपेट
25 बापटला

तमिलनाडु

क्र.सं. लोकसभा क्षेत्र का नाम पार्टी का नाम विजेता प्रत्याशी का नाम
1 चेन्नई उत्तर
2 अरणि
3 चेन्नई सेंट्रल
4 अराकोणम
5 चेन्नई दक्षिण
6 चिदंबरम
7 कोयंबटूर
8 कल्लाकुरिची
9 कांचीपुरम
10 डिंडीगुल
11 इरोड
12 कुड्डालोर
13 धर्मपुरी
14 कन्याकुमारी
15 करूर
16 कृष्णागिरी
17 मदुरै
18 नमक्कल
19 नागपट्टिनम
20 माइलादुत्रयी
21 सलेम
22 पेरम्बलुर
23 पोलाची
24 रामनाथपुरम
25 नीलगिरी
26 शिवगंगा
27 श्रीपेरुमबुदुर
28 तेनकासी
29 तिरुवल्लुर
30 थेनी
31 तूतुकुड़ी
32 तिरुचिरापल्ली
33 तिरुनेलवेली
34 विलुप्पुरम
35 तिरुवन्नामलाई
36 तिरुपूर
37 विरुधुनगर
38 तंजावुर
39

वेल्लोर

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Jun 04, 2024 05:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें