राहुल प्रकाश, नोएडा: नोएडा की ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में रविवार को खासा बवाल हो गया। यहां करीब नौ युवक सोसायटी में घुसने का प्रयास करने लगे, जिस पर उनकी यहां के निवासियों से झड़प हो गई। महिला से अभद्रता मामले में आरोपी श्रीकांत त्यागी अभी फरार है।
सोसायटी के लोगों ने न्यूज 24 को बताया कि 9 लोग पीड़ित महिला का एड्रेस बताकर सोसाइटी में दाखिल हुए थे। जब तक गार्ड कन्फर्म करने लगे, तब तक वो लोग भाग कर सोसाइटी में दाखिल हो गए। पार्क में घूम रहे लोगों ने सभी लड़कों को घेरा और पुलिस को जानकारी दी। सोसाइटी के लोगों का कहना है यहां डर का माहौल है।
'हमें शर्मिंदगी महसूस हो रही है ये कहते हुए यहां हमारी सरकार है, पता करिए 15 लड़के कैसे सोसाइटी में घुसे?' : BJP सांसद महेश शर्मा #ShrikantTyagi #omaxesociety pic.twitter.com/V5SHoHn3OF
— News24 (@news24tvchannel) August 7, 2022
---विज्ञापन---
गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज करने की तैयारी
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आरोपी श्रीकांत त्यागी को पकड़ने के लिए 8 टीम बनाई हैं। अलग-अलग राज्यों में उसके खिलाफ जांच जारी है। क्रिमिनल हिस्ट्री देखते हुए उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर पीड़ित परिवार को पर्सनल सिक्योरिटी के तहत एक गनर दिया जाएगा। बवाल को देखते हुए ओमैक्स सोसायटी के बाहर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। पुलिस की दो जिप्सियों के साथ जवान तैनात रहेंगे।
नोएडा : ओमैक्स सोसाइटी पहुंचे BJP सांसद को स्थानीय लोगों ने घेरा, सांसद महेश शर्मा बोले- 'मैं गृहमंत्री से बात करूंगा' #ShrikantTyagi #omaxesociety pic.twitter.com/LFXVqPPW7I
— News24 (@news24tvchannel) August 7, 2022
सांसद महेश शर्मा पहुंचे
बबाल होने के बाद सांसद महेश शर्मा एक बार फिर ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी पहुंचे, जहां उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि इस मामले में ग्रह सचिव से बात कर घटना की जानकारी दी है। वहीं कमिश्नर और डीएम भी पीड़िता के घर गए हैं।
नोएडा डीएम ने कहा- किसी को बख्शा नहीं जाएगा
इस मामले में नोएडा डीएम एल वाई सुहास ने कहा, आज पीड़ित से हमारी मुलाकात हुई है। प्रशासन का संदेश है कि कानून के ऊपर कोई नहीं है। जो भी दोषी है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ में हमें सूचना मिली है कि आरोपी द्वारा कुछ अतिक्रमण किया गया है, इस पर नोएडा प्राधिकरण से बातचीत हुई है। नोएडा प्राधिकरण की टीम कल टीम यहां रहेगी और अतिक्रमण पर कार्यवाही की जाएगी।
आरोपी की अन्य व्यवसायिक गतिविधियां हैं, उसके बारे में भी कई सूचनाएं मिली है। इसके लिए तत्काल टीम को गठित किया गया है। वह टीम उनकी गतिविधियों पर जांच करके कार्रवाई करेगी। हम बताना चाहते हैं कि शासन की यह मंशा है कानून को कोई भी हाथ में ना लें अगर कानून का कोई भी उल्लंघन करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Edited By