Shirdi Saibaba Temple Donation (हरीश दिमोटे) : शिरडी के साईं बाबा में लोगों की अटूट आस्था किसी से छिपी नहीं है। शिरडी का साईं मंदिर देश के सबसे पॉपुलर मंदिरों में से एक है। शिरडी का साईं मंदिर हर बार अपने चढ़ावे को लेकर सुर्खियों में रहता है। इस बार तो साईं भक्तों ने कमाल ही कर दिया। दरअसल, नए साल पर दर्शन करने आये भक्तों ने मंदिर में जमकर चढ़ावा दिया। महज 10 दिन के भीतर मंदिर में 16 करोड़ का चढ़ावा दिया गया। मंदिर के ट्रस्टी की तरफ से यह जानकारी दी गई है।
भक्तों ने दिल खोलकर चढ़ाया चढ़ावा
मंदिर के ट्रस्टी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दान पेटी में 7 करोड़ 80 लाख रुपये का चढ़ावा दिया गया। वहीं काउंटर पर भक्तों द्वारा 3 करोड़ 53 लाख रुपये जमा करावाए गए। भक्तों ने ऑनलाइन भी काफी चढ़ावा दिया। ऑनलाइन पेमेंट के जरिए 4 करोड़ 21 लाख रुपये चढ़ावा मंदिर में दिया गया। कैश तो एक तरफ मंदिर में सोने और चांदी के रूप में 39 लाख रुपये से अधिक चढ़ाया गया।
यह भी पढे़ं: अयोध्या आएं तो ये 5 जगह जरूर घूमने जाएं, श्रीराम के बेटे कुश का भी मंदिर है शामिल
6 लाख भक्तों ने खाया महाप्रसाद
वहीं प्रसाद के रूप में 11 लाख लड्डू के पैकेटों की बिक्री हुई है। हालांकि 6 लाख भक्तों ने मुफ्त में महा प्रसाद का फायदा उठाया। मिली जानकारी के अनुसार, मंदिर के चढ़ावे में वृद्धि 23 दिसंबर 2023 से शुरू हुई, जो अब तक जारी है।
साईं बाबा की समाधि पर बना मंदिर
बता दें कि शिरडी साईं मंदिर साईं बाबा की समाधि के ऊपर बनाई गई है। मंदिर का निर्माण साईं बाबा के नेक काम को आगे बढ़ाने के लिए किया गया था। मालूम हो कि साईं बाबा को लोग दायलु गुरु और दिलदार फकीर के रूप में जानते हैं। ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त मंदिर में दुआ मांगता है, उसकी दुआ जरूर कबूल होती है। साईं बाबा अपने दर से किसी को खाली हाथ नहीं जाने देते।