---विज्ञापन---

देश

School Holiday on August 27: किस-किस राज्य में बंद रहेंगे स्कूल? कहीं गणेश चतुर्थी तो कहीं बारिश

School Holiday on August 27: गणेश चतुर्थी के त्यौहार और उत्तर भारत में भारी बारिश को देखते हुए 27 अगस्त को किन-किन राज्यों के स्कूलों में अवकाश है? एक नजर उन राज्यों पर

Author By: News24 हिंदी Updated: Aug 26, 2025 23:04
LORD GANESHA
Credit- pexels

School Holiday on August 27: अगस्त महीने में वैसे तो काफी अवकाश होते हैं, वहीं बारिश के कारण भी कई जिलों में स्कूलों में अवकाश हो सकते हैं। गणेश चतुर्थी के अवसर पर 27 अगस्त को भारत के कई राज्यों में स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के स्कूलों में भारी बारिश के कारण 27 अगस्त को प्रदेश सरकार ने छुट्टी का ऐलान कर दिया है।

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी की रात करें 5 उपाय, हर संकट हर लेंगे गणपति बप्पा

---विज्ञापन---

गणेश चतुर्थी को कहां-कहां स्कूल बंद?

महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी प्रमुख त्योहार होने के कारण राज्यव्यापी अवकाश है। 27 अगस्त को कई जिलों में स्कूल बंद रहेंगे। कुछ क्षेत्रों में 10 दिन तक छुट्टियां हो सकती हैं। वहीं, गोवा, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, गुजरात और मध्यप्रदेश के कई जिलों में भी स्कूलों में भी गणेश चतुर्थी के कारण 27 अगस्त को अवकाश हो सकता है। स्थानीय प्रशासन और स्कूलों के आधिकारिक नोटिस की पुष्टि करना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें: Stock Market Holiday: गणेश चतुर्थी पर बंद रहेगी ट्रेडिंग, इस हफ्ते कितने दिन खुलेगा बाजार?

---विज्ञापन---

भारी बारिश के कारण कहां-कहां स्कूल बंद

जम्मू क्षेत्र के साथ पंजाब, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण 27 अगस्त को प्रदेश सरकार ने स्कूल बंद करने का ऐलान कर दिया है। वहीं, राजस्थान और उत्तराखंड के अलावा आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी भारी बारिश के कारण स्कूल बंद रह सकते हैं। भारी बारिश के कारण कुछ राज्यों में स्कूल बंद करने के आदेश मौसम की स्थिति के आधार पर बदल सकते हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने स्कूल से संपर्क कर छुट्टी की पुष्टि करें। मौसम विभाग ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए पहले ही मौसम संबंधी चेतावनी जारी कर दी है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में मची भीषण तबाही, मनाली हाईवे ब्लॉक और स्कूल बंद, अगले 7 दिन ऐसा रहेगा मौसम

गणेश चतुर्थी पर अवकाश केवल कुछ राज्य में क्यों?

गणेश चतुर्थी का त्यौहार पश्चिमी और दक्षिणी राज्यों -महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है, इसलिए वहां इस दिन अवकाश रहता है। छुट्टियों का फैसला राज्य सरकार करती है, इसलिए स्कूलों के बंद होने का समय अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकता है। छात्रों को छुट्टियों के लिए अपने-अपने स्कूलों द्वारा जारी नोटिस के अनुसार अपडेट रहना चाहिए।

First published on: Aug 26, 2025 11:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.