---विज्ञापन---

आसमान छू रही केसर की कीमत, जितने में मिलेगा 1 किलो उतने में आ जाएगा 70 ग्राम सोना

Saffron Price get increased: इन दिनों केसर की बढ़ते कीमतों ने लोगों को हैरान कर दिया है। एक किलो केसर की कीमत 5 लाख रुपये है। ऐसे में जानिए क्यों आसमान छू रही है केसर की कीमत।

Edited By : Deeksha Priyadarshi | Updated: May 11, 2024 19:20
Share :
saffron
saffron

Saffron Price get increased: ईरान की तरफ से केसर की सप्लाई में कमी होने के बाद से भारत में इसकी कीमत में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वही रिटेल मार्केट में इसकी कीमत में 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार भारत में अच्छी क्वालिटी के केसर की कीमत करीब 3.5 से 3.6 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है।

1 किलोग्राम केसर की कीमत 10 ग्राम सोने जितनी

---विज्ञापन---

यही वजह है कि इन दिनों केसर की कीमतों की तुलना सोने से की जा रही है। अगर एक किलो केसर की कीमत 4.95 लाख होगी। इतनी कीमत में 70 ग्राम सोने के जेवर बनवा सकते हैं। ईरान पूरी दुनिया में सबसे अधिक केसर प्रोड्यूस करने वाला देश है। वो पूरी दुनिया का 90 प्रतिशत केसर प्रोड्यूस करता है।

केसर को लेकर भारत की बढ़ती मूसीबत

भारत हर साल 55 से 60 टन केसर का इंपोर्ट करता है। भारत ये इंपोर्ट ईरान से करता है। हालांकि, जियो पॉलिटिकल टेंशन की वजह से भारत में केसर की खपत पूरी नहीं हो रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह है केसर की सिमटती खेती। आकंड़ों के अनुसार साल 2011 -12 में भारत करीब 8 टन केसर का उत्पादन करता था। ये 2023-24 में घटकर 2.6 टन हो गया। बता दें कि भारत में केसर की खपत 60 टन से भी अधिक है। यही वजह है कि भारत को केसर के लिए ईरान पर निर्भर होना पड़ता है। अगर आगे भी ईरान इसी तरह केसर इंपोर्ट ना कर पाया तो आने वाले दिनों में केसर के कीमतों में और इजाफा हो सकता है।

---विज्ञापन---

केसर की खेती में क्यों आई कमी

जम्मू-कश्मीर के कई ईलाकों में केसर की उपज घटने की वजह सीमेंट फैक्ट्रीज हैं। दरअसल, बडगाम में हाल के दिनों में कई नई सीमेंट फैक्ट्रीज खुल गई है। यही वजह है कि केसर की खेती पर असर पड़ा है। एक्सपर्ट्स के अनुसार केसर की खेती के लिए वातावरण का साफ होना बेहद जरूरी है। सीमेंट की फैक्ट्रियों से निकलने वाले कचरे की वजह से केसर के उत्पादन में कमी आई है।

HISTORY

Written By

Deeksha Priyadarshi

First published on: May 11, 2024 07:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें