Russia-Ukraine war: यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर रूस-यूक्रेन युद्ध में भारत के हस्तक्षेप की मांग की है। जेलेंस्की ने मेडिकल किट समेत अतिरिक्त मानवीय सहायता का भी अनुरोध किया है। बता दें कि भारत की चार दिवसीय यात्रा के दौरान केंद्रीय विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमाइन झापरोवा ने यह पत्र सौंपा था।
मीनाक्षी लेखी और एमाइन झापरोवा ने पारस्परिक हित के द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। मीनाक्षी लेखी ने कहा कि यूक्रेन को बढ़ी हुई मानवीय सहायता का आश्वासन दिया गया है। वहीं, झापरोवा ने मीनाक्षी लेखी के साथ बैठक को फलदायी बताया।
और पढ़िए – अफगानिस्तान में तुगलकी फरमान; तालिबान ने कहा-रेस्तरां में खाना नहीं खा सकती महिलाएं
Not a time for War- PM @narendramodi
Pleased to meet Ukrainian First Dy FM @EmineDzheppar. Exchanged views on bilateral & global issues of mutual interest. Cultural ties & women empowerment also figured in the discussion. Ukraine was assured of enhanced humanitarian assistance. pic.twitter.com/YmzQ6o7LbG
---विज्ञापन---— Meenakashi Lekhi (मोदी का परिवार) (@M_Lekhi) April 11, 2023
एमाइन झापरोवा ने मंगलवार को विश्व मामलों की भारतीय परिषद (आईसीडब्ल्यूए) में अपने संबोधन से पहले मीनाक्षी लेखी से मुलाकात की। पिछले साल फरवरी में रूस-यूक्रेन युद्ध छिड़ने के बाद से वह भारत का दौरा करने वाली पहली उच्च रैंकिंग वाली यूक्रेनी अधिकारी हैं।
आईसीडब्ल्यूए में अपने संबोधन के बाद एक सवाल का जवाब देते हुए, झापरोवा ने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की भारत में जी20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करना चाहेंगे। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जी20 बाली शिखर सम्मेलन को संबोधित किया था।
I was glad to pass @M_Lekhi a letter from #Ukraine's President @ZelenskyyUa to 🇮🇳 Prime Minister@narendramodi. As our countries 🇮🇳&🇺🇦 have mutual interests & visions, intensified dialogue on the highest level will be fruitful for our people and security in the world. pic.twitter.com/U6NQe7K5KI
— Emine Dzheppar (@EmineDzheppar) April 11, 2023
यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध पर उप विदेश मंत्री ने कहा कि एक वैश्विक नेता और जी20 के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में, भारत शांति लाने में एक बड़ी भूमिका निभा सकता है और उम्मीद है कि भारतीय अधिकारी जल्द ही कीव का दौरा करेंगे।
पीएम मोदी ने पुतिन और जेलेंस्की से कई बार कर चुके हैं बात
पिछले साल फरवरी में रूस के साथ युद्ध शुरू होने के बाद से, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ-साथ यूक्रेनी नेता वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से कई बार बात की है।
और पढ़िए – POK के प्रधानमंत्री सरदार तनवीर इलियास अवमानना मामले में दोषी करार, HC से मांगी बिना शर्त ‘माफी’
पिछले साल 4 अक्टूबर को राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ फोन पर बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि भारत किसी भी शांति प्रयासों में योगदान देने के लिए तैयार है। इससे पहले सितंबर में, पीएम मोदी ने उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के मौके पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी। युद्ध छिड़ने के बाद से दोनों नेताओं के बीच पहली बैठक में पीएम मोदी ने पुतिन से कहा कि आज का युग युद्ध का नहीं है और बातचीत ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है।