---विज्ञापन---

देश

RSS संस्थापक हेडगेवार के नाम को लेकर भिड़े नेता, जमकर चले लात-घूंसे, सामने आया Video

केरल स्थित पलक्कड़ नगर निगम की मीटिंग में खूब बवाल हुआ। नगर निगम के नेता आपस में ही मारपीट करने लगे। इसे लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Apr 29, 2025 16:49

केरल के पलक्कड़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां नगर निगम की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। नेता आपस में भिड़ गए और उनमें जमकर लात-घूंसे चले। एक सेंटर का नाम राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (RSS) के संस्‍थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के नाम पर रखने को लेकर यह विवाद हुआ। पूरी घटना को लेकर वीडियो सामने आया है, जिसमें नेता मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

पलक्कड़ में मंगलवार को नगर निगम की बैठक हुई, जहां विकलांगों के लिए एक केंद्र का नाम आरएसएस संस्थापक केबी हेडगेवार के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा गया। इस दौरान कांग्रेस और लेफ्ट के नेताओं ने इस प्रस्ताव पर आपत्ति जताई और जमकर हंगामा किया। हंगामे के बीच सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रस्ताव पारित कर दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : केरल CM की बेटी के खिलाफ ED करेगी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच, बचाव में उतरे पिनाराई विजयन, जानें क्या बोले?

कांग्रेस और सीपीएम ने बैठक को किया बाधित : कृष्ण दास

नगर निगम की मीटिंग में ही हेडगेवार के नाम को लेकर नेता मारपीट करने लगे। वायरल वीडियो में नेता एक-दूसरे के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसे लेकर पलक्कड़ नगर पालिका के उपाध्यक्ष और भाजपा नेता कृष्ण दास ने कहा कि पलक्कड़ नगर पालिका दिव्यांगों के लिए एक कौशल विकास केंद्र शुरू करना चाहती थी, उस समारोह को भी कांग्रेस और सीपीएम ने बाधित किया।

पलक्कड़ परिषद की बैठक में जमकर हुआ हंगामा

उन्होंने आगे कहा कि यहां परिषद की बैठक हुई और अध्यक्ष ने उन्हें चर्चा के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन उन्होंने न सिर्फ मामले पर चर्चा करने से मना कर दिया, बल्कि यूडीएफ और एलडीएफ ने पूरी कार्यवाही को बाधित कर दिया, उन्होंने हंगामा किया। उन्होंने अध्यक्ष के साथ हाथापाई करने की कोशिश की और उन्होंने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। पलक्कड़ नगर पालिका में पूरी तरह अराजकता थी और इसके लिए यूडीएफ और एलडीएफ जिम्मेदार हैं।

यह भी पढे़ं : गले में कुत्ते का पट्टा, फर्श पर रेंगना, घसीटना…केरल में कर्मियों को क्रूर-अपमानजनक सजा मामले में आया नया मोड़

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Apr 29, 2025 03:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें