राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर अब तक सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। इंडिया टूडे से बातचीत करते हुए शिलांग के डीआइजी ने बताया कि जब राजा की हत्या कर दी गई तो तीनों किलर के साथ मिलकर सोनम ने भी शव को खाई में फेंकने में मदद की थी। इतना ही नहीं, सोनम एक कातिल के साथ स्कूटी से दस किमी तक गई थी, जो कैमरे में कैद हो गया था।
शुरुआत में सोनम ने कहा था कि वह होश में नहीं थी, वह गाजीपुर कैसे पहुंची, इसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं थी। शुरू में जब पुलिसकर्मियों ने उससे पूछताछ की तो वह गुमराह करने की कोशिश कर रही थी लेकिन जब मेघालय पुलिस ने सबूतों को दिखाने के बाद पूछताछ की तो उसके पास कोई जवाब नहीं था।
इसके बाद सोनम टूट गई और फिर हत्या की बात कबूल कर ली है। हालांकि अब राज और सोनम दोनों अपना गुनाह कबूल लिया है। अब दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। अब पुलिस दोनों को आमने सामने बैठाकर पूछताछ करने की तैयारी में है।
खबर अपडेट की जा रही है…