हनीमून मनाने इंदौर से मेघालय गए राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी मामले को लेकर नया अपडेट आया है। राजा रघुवंशी का शव बरामद हुआ है लेकिन सोनम का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। अब दोनों का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों उसी स्कूटी के साथ दिखाई दे रहे हैं, जो बाद में लावारिश मिली थी। दोनों से होटल से निकलकर जाते दिखाई दे रहे हैं।
अब इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश के सीएम ने CBI जांच की सिफारिश कर दी है और कहा है कि पूरा राज्य सोनम के परिजनों के साथ खड़ा है। सोशल मीडिया पर डॉ. मोहन यादव ने लिखा कि संकट की इस घड़ी में मध्यप्रदेश सोनम रघुवंशी के परिवार के साथ खड़ा है। मैंने इस संबंध में मेघालय के मुख्यमंत्री से चर्चा की है। मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मेघालय के अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क में हैं। इस प्रकरण में सीबीआई जांच आदेशित करने हेतु मैंने माननीय केंद्रीय गृह मंत्री से आग्रह किया है। श्रीमती सोनम रघुवंशी की सुरक्षित वापसी हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
इंदौर के कपल राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी का शिलांग से एक और वीडियो. (Credits : T7News) #indorecouplemissing #SonamRaghuvanshi #rajaraghuvanshi pic.twitter.com/mUebaRdwhq
— PIYUSH SINGH RAJPUT (@piyush629) June 7, 2025
---विज्ञापन---
कैसे हुई राजा की मौत?
पुलिस ने पुष्टि की कि राजा की हत्या की गई है। इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने खुलासा किया कि राजा की हत्या एक धारदार हथियार से की गई थी जिसका इस्तेमाल आमतौर पर पेड़ काटने के लिए किया जाता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुष्टि हुई कि राजा रघुवंशी की मौत ‘दाओ’ नामक पारंपरिक हथियार से लगी चोटों के कारण हुई। एसपी ने बताया कि हमने पीड़ित का मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया है। यह स्पष्ट रूप से हत्या का मामला है, इसमें कोई संदेह नहीं है।”
मामले की जांच के लिए एक SIT का गठन कर दिया गया है। वहीं राजा के भाई विपिन रघुवंशी और परिजन शुरू से ही सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। विपिन का कहना था कि राजा का शव उनकी स्कूटी से करीब 25 किलोमीटर दूर मिला। हमें पक्का संदेह है कि उनका अपहरण कर उन्हें वेई सावडोंग फॉल्स ले जाया गया है। जहां हत्या की गई। परिजनों ने आशंका जताई है कि सोनम का अपहरण हुआ है।