---विज्ञापन---

देश

जीते जी सोनम रघुवंशी का हुआ पिंडदान, पति की हत्या करने से आक्रोशित महिलाओं ने किया क्रिया-क्रम

राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी द्वारा हत्या की साजिश रचने की जानकारी सामने आई, इससे लोग आक्रोशित हो गए। अब वाराणसी में महिलाओं ने आक्रोशित होकर सोनम का जीवित रहते पिंडदान कर डाला। महिलाओं ने कहा कि ऐसे कर्म करने वाली को नरक में भी स्थान नहीं मिलेगा। पढ़ें मुंबई से इन्द्रजीत सिंह की रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jul 4, 2025 22:55
Sonam Raghuvanshi
सोनम रघुवंशी का किया गया पिंडदान (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

राजा रघुवंशी हत्याकांड का खुलासा होने के बाद पूरा देश हैरान रह गया कि आखिर शादी के कुछ ही दिनों बाद हुई हत्या में पत्नी शामिल क्यों हो गई थी? अभी तक जो सामने आया है, उसके अनुसार सोनम रघुवंशी का राज कुशवाहा नाम के एक शख्स के साथ संबंध था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार ने अनुमति नहीं दी। इस वजह से शादी के कुछ ही दिन बाद सोनम ने अपने पति राजा की हत्या की साजिश रच डाली। इस घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया और सोनम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठी। अब वाराणसी में कुछ महिलाओं ने जीवित रहते हुए ही सोनम का पिंडदान कर दिया है।

राजा का परिवार बोला- सोनम हमारे लिए मर चुकी

सोनम, राजा रघुवंशी की हत्या मामले में मुख्य आरोपी बताई जा रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर इस हत्याकांड को अंजाम क्यों दिया गया? अगर हत्या करनी थी, तो शादी क्यों की? हत्या के बजाय कोई और रास्ता क्यों नहीं चुना? राजा का परिवार भी बहू के कृत्य से आक्रोशित है और कह चुका है कि अब वह हमारे लिए मर चुकी है, उसका पिंडदान कर देना चाहिए।

---विज्ञापन---

वाराणसी में महिलाओं ने किया पिंडदान

सोनम की हरकत से नाराज कुछ महिलाओं ने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर उसका पिंडदान कर दिया। बताया गया कि ये महिलाएं रघुवंशी समाज से जुड़ी हुई थीं। उनका कहना था कि सोनम को तो नरक में भी जगह नहीं मिलेगी। पिंडदान करने के बाद महिलाओं ने सोनम रघुवंशी की फोटो गंगा में यह कहते हुए नहीं फेंकी कि इससे गंगा अपवित्र हो जाएंगी।

महिलाओं ने सोनम की फोटो में आग लगा दी और कहा कि अपने पति को मारने वाली महिला को समाज में रखना ही गलत है। ऐसा करने वाली महिला को समाज से बाहर कर देना चाहिए, उसे नरक में भी जगह नहीं मिलनी चाहिए।

---विज्ञापन---

यहां देखें वीडियो


क्या जीवित व्यक्ति का पिंडदान हो सकता है? इस सवाल के जवाब में एक पुरोहित का कहना है कि वैसे तो सनातन धर्म में मरे हुए व्यक्ति का ही पिंडदान किया जाता है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति दंडी स्वामी हो या समाज से बहिष्कृत किया जा चुका हो, तो उसके जीवित रहते हुए भी पिंडदान किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : UP News: सोनम से ज्यादा शातिर निकली झांसी की पूजा, बहन संग मिलकर की सास की हत्या

बता दें कि जब राजा के परिवार ने सोनम का पिंडदान करने की बात कही, तो सोनम के भाई गोविंद ने कहा था कि हमने शादी की है, हम उसका पिंडदान नहीं कर सकते, लेकिन अगर राजा के परिजनों को करना है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है।

First published on: Jul 04, 2025 10:22 PM

संबंधित खबरें