---विज्ञापन---

‘देश सत्ता की चाबुक से नहीं…’, बुलडोजर पर SC की टिप्पणी को लेकर आया राहुल गांधी का रिएक्शन

Rahul Gandhi Statement On Bulldozer Action : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने बुलडोजर को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Sep 2, 2024 22:00
Share :
Rahul Gandhi
बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का राहुल गांधी ने किया स्वागत।

Rahul Gandhi Statement On Supreme Court : सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर सख्त टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि अगर कोई आरोपी या दोषी है तो उसका मकान और घर नहीं गिराया जा रहा है। कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने SC की टिप्पणी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि देश बाबा साहब के संविधान से चलेगा, सत्ता की चाबुक से नहीं।

राहुल गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना

---विज्ञापन---

रायबरेली के सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि भाजपा की असंवैधानिक और अन्यायपूर्ण बुलडोजर नीति पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी स्वागत योग्य है। बुलडोजर के नीचे मानवता और इंसाफ को कुचलने वाली बीजेपी का संविधान विरोधी चेहरा अब देश के सामने बेनकाब हो चुका है। बेलगाम सत्ता का प्रतीक बन चुके बुलडोजर ने नागरिक अधिकारों को कुचलकर कानून को निरंतर अहंकार भरी चुनौती दी है।

यह भी पढे़ं : ‘बीजेपी सरकार में उपद्रवियों को मिली खुली छूट’, मॉब लिंचिंग पर आया राहुल गांधी का रिएक्शन

---विज्ञापन---

‘बुलडोजर के पहियों के नीचे गरीबों की घर गृहस्थी आती है’

उन्होंने आगे कहा कि ‘त्वरित न्याय’ की आड़ में ‘भय का राज’ स्थापित करने की मंशा से चलाए जा रहे बुलडोजर के पहियों के नीचे अक्सर बहुजनों और गरीबों की ही घर गृहस्थी आती है। वे अपेक्षा करते हैं कि सुप्रीम कोर्ट इस अति संवेदनशील विषय पर स्पष्ट दिशा निर्देश जारी कर भाजपा सरकारों के इस लोकतंत्र विरोधी अभियान से नागरिकों की रक्षा करेगा। देश सत्ता की चाबुक से नहीं, बाबा साहब के संविधान से चलेगा।

यह भी पढे़ं : Video: शादी को लेकर राहुल गांधी ने कश्‍मीरी लड़क‍ियों से क‍िया ये वादा!

सुप्रीम कोर्ट ने क्या थी टिप्पणी?

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को बुलडोजर एक्शन पर सुनवाई करते हुए कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति किसी मामले में आरोपी या दोषी है तो उसका घर या मकान नहीं तोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसी का घर सिर्फ इसलिए गिराया जा रहा है कि वह आरोपी है। हालांकि, अदालत ने साफ कर दिया कि अवैध रूप से बने घर के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए।

HISTORY

Written By

Deepak Pandey

First published on: Sep 02, 2024 09:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें