Rahul Gandhi Nagarkurnool Telangana Visit Updates: कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को तेलंगाना पहुंचे। यहां उन्होंने सिंगरेनी में कोयला खदान के मजदूरों से मुलाकात की। फिर नगरकुर्नूल में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान सीएम केसीआर से लेकर पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा। वहीं, असदुद्दीन ओवैसी को भाजपा की बी टीम करार दिया।
केसीआर पहले मुख्यमंत्री पद को कहेंगे अलविदा
सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमने तेलंगाना का सपना देखा था कि यहां की जनता इस प्रदेश में राज करे। लेकिन दस सालों से यहां एक परिवार का राज है। यह परिवार मुख्यमंत्री (के.चंद्रशेखर राव) का है। लेकिन अब समय आ गया है कि जनता को उसका हक मिले। केसीआर पहले मुख्यमंत्री पद को अलविदा कहेंगे। फिर, हम केसीआर द्वारा तेलंगाना के लोगों से लूटे गए पैसे के बारे में सवाल पूछेंगे। मैंने मन बना लिया है कि मुख्यमंत्री द्वारा लूटा गया पैसा आपकी जेब में वापस डाल दिया जाएगा। मैं पीएम नरेंद्र मोदी नहीं हूं। जब मैं कुछ वादा करता हूं, तो उसे पूरा करता हूं।
बीआरएस, बीजेपी और एआईएमआईएम एक साथ
राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव बीआरएस और कांग्रेस के बीच है। सच्चाई यह है कि बीआरएस, बीजेपी और एआईएमआईएम एक साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी कांग्रेस चुनाव लड़ती है, चाहे वह महाराष्ट्र, राजस्थान, असम, उत्तर प्रदेश हो, जादू से वहां AIMIM उम्मीदवार सामने आते हैं। AIMIM के सभी उम्मीदवार बीजेपी का समर्थन करते हैं। AIMIM के लोग पैसे लेते हैं और भाजपा को 24/7 सहायता प्रदान करते हैं।
#WATCH | Nagarkurnool, Telangana: Congress MP Rahul Gandhi says, "Wherever Congress contests an election, be it Maharashtra, Rajasthan, Assam, Uttar Pradesh, AIMIM candidates appear there by magic…All the AIMIM candidates support the BJP. AIMIM people take money and provide… pic.twitter.com/Ucn72TqTQk
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 1, 2023
केसीआर पर एक भी मामले नहीं, क्यों?
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर विपक्षी नेताओं के खिलाफ एजेंसियों के इस्तेमाल का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं पर ईडी, सीबीआई, आईटी के मामले हैं। मेरे खिलाफ 24 मामले मामले हैं। मुझे लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया। मेरा घर मुझसे छीन लिया गया। मैंने अपना छीना हुआ घर खुशी-खुशी दे दिया। पूरा भारत और तेलंगाना मेरा घर है। वे मामले दर्ज करते हैं और जो भी उनसे लड़ता है उस पर हमला करते हैं। लेकिन आपके मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई मामला नहीं हैं, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी और आपके मुख्यमंत्री एक साथ हैं।
2 फीसदी मिलते हैं वोट, कैसे बनाएंगे ओबीसी सीएम
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमित शाह के उस दावे पर भी निशाना साधा, जिसमें उन्होंने भाजपा की सरकार बनने पर ओबीसी मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया था। राहुल ने कहा कि भाजपा नेता यहां (तेलंगाना) आते हैं और कहते हैं कि वे एक ओबीसी को राज्य का मुख्यमंत्री बनाएंगे। आपको (भाजपा) यहां 2% वोट मिलेंगे, आप कैसे करेंगे। उन्होंने कहा कि हम पूरे देश में बीजेपी का टायर पंचर करने जा रहे हैं। पहले हम तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ लेंगे और फिर 2024 में हम देश में जीतेंगे।
यह भी पढ़ें: अब माउथवॉश या टूथ जेल का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे पायलट-क्रू मेंबर्स, DGCA ने जारी की रिवाइज्ड गाइडलाइन