नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में रीडेवलप किए गए ITPO कॉम्प्लेक्स में हवन-पूजन किया। इसका इनॉगरेशन आज शाम 6 बजे होगा। कॉम्प्लेक्स जी20 नेताओं की बैठकों की मेजबानी करेगा। इस कन्वेंशन सेंटर में 9 से 10 सितंबर तक 18वीं G-20 बैठक होगी। इस इंटरनेशनल एग्जीबिशन-कम-कन्वेंशन सेंटर (IECC) कॉम्प्लेक्स का रीडेवलपमेंट 2,700 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है।
आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स के बारे में विवरण
लगभग 123 एकड़ में फैला यह परिसर कई बड़े आयोजनों की मेजबानी कर चुका हैं। आयोजनों के लिए उपलब्ध कवर किए गए स्थान के संदर्भ में, पुनर्विकसित और आधुनिक IECC कॉम्प्लेक्स दुनिया के शीर्ष 10 प्रदर्शनी और सम्मेलन परिसरों में अपना स्थान पाता है, जो जर्मनी में हनोवर प्रदर्शनी केंद्र, शंघाई में राष्ट्रीय प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर (NECC) जैसे विशाल नामों को टक्कर देता है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi participates in a Havan & Puja at the new ITPO complex in New Delhi. pic.twitter.com/qpc52HOHZH
— ANI (@ANI) July 26, 2023
---विज्ञापन---
7,000 से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता
इसमें 7,000 से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है और यह सिडनी के ओपेरा हाउस से भी बड़ा है जहां 5,500 लोग बैठ पाते हैं। इस इंटरनेशनल एग्जीबिशन-कम-कन्वेंशन सेंटर (IECC) कॉम्प्लेक्स का रीडेवलपमेंट 2,700 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। ITPO कॉम्प्लेक्स दुनिया के टॉप 10 कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स में शामिल हो गया है।
(Tramadol)
Edited By