Poonch Attack: आतंकवादी संगठन PFF यानी ‘पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट’ ने 20 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के ट्रक पर हुए आतंकी हमले की दो तस्वीरें जारी की है। फोटो 24 अप्रैल की देर शाम जारी किए गए। ये फोटोज आतंकी संगठन के प्रवक्ता तनवीर अहमद लिखा है।
फोटो पर संगठन का वाटर मार्क है। एक फोटो में आर्मी ट्रक दिख रहा है, जिस पर हमला हुआ था। दूसरी फोटो में बंदूक दिख रही है। जिस पर लिखा है कि बहुत अच्छा दिन, नजरें शिकार पर हैं।
यह भी पढ़ें: PM Modi In Kerala: पीएम मोदी ने डिजिटल सांइस पार्क का किया उद्घाटन, कहा- केरल जागरूक और समझदार लोगों का प्रदेश
पुंछ-राजौरी में उतरे 2 हजार जवान, 40 हिरासत में
फोटोज की प्रमाणिकता का अभी पता नहीं चल सका है। News24 भी इसकी पुष्टि नहीं करता है। ऐहतियातन सेना ने पुंछ और राजौरी के आसपास के जंगलों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। एनएसजी, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बल के दो हजार जवानों को सर्च ऑपरेशन में लगाया गया है। अब तक करीब 40 लोगों को हिरासत में लिया गया है। लेकिन हमलावर आतंकियों के बारें में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। राज्य के सभी हाइवे पर नाकाबंदी की गई है।
रिटायर्ड कैप्टन अनिल गौर बोले- नहीं सुधरने वाला पाकिस्तान
रक्षा मामलों के एक्सपर्ट रिटायर्ड कैप्टन अनिल गौर ने कहा कि रमजान का महीन बेहद पाक महीना होता है। लोग अल्लाह की इबादत करते हैं। अपने गुनाहों से तौबा की जाती है। लोग सुबह जल्दी उठकर सहरी करते हैं। शाम को रोजा खोलते हैं। इसी वजह से सिक्योरिटी फोर्सेस भी ढील देते हैं। लेकिन पाकिस्तान ने इस पाक महीने में अपनी नापाक हरकते तेज कर दी है। इसी ढील का फायदा आतंकी और पाकिस्तान उठाते हैं।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टेररिज्म को छोड़ने वाला नहीं है। इस महीने कश्मीर में दो आतंकी वारदातें हुईं। पहला पुंछ में तो दूसरा अनंतनाग घाटी में। पाकिस्तान की इकॉनमी खत्म हो गई है। खाने को आटा नहीं है। पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं, लेकिन ड्रोन के जरिए ड्रग्स भेज रहे हैं। पाकिस्तान टेररिज्म स्टेट बन गया है। हिंदुस्तान कह चुका है कि पहले आतंकवाद खत्म करिए, फिर हम बात करेंगे। पाकिस्तान को आतंकवाद का खेल बंद कर देना चाहिए।
आतंकियों ने ट्रक पर की थी 32 राउंड फायरिंग
आतंकियों ने हमले में स्टिकी बम का इस्तेमाल किया था। इसके सबूत एजेंसी को मिले हैं। स्टिकी बम में हाई एंड एक्सप्लोसिव था। बम प्लांट करने के बाद आतंकियों ने 32 राउंड गोलियां चलाई थीं। पुंछ में हुआ अटैक बिलकुल कटरा हमले जैसा पैटर्न है। कटरा में भी स्टिकी बम से हमला किया था। हालांकि उस वक्त कोई जनहानि नहीं हुई थी। ट्रक से फॉरेंसिक टीम ने सभी सैंपल लिए हैं।
पुंछ हमले में शहीद हुए पांच जवान
पुंछ जिले में 20 अप्रैल की दोपहर सवा तीन बजे के करीब आतंकियों ने जम्मू-पुंछ नेशनल हाइवे से गुजर रहे सेना के ट्रक पर हमला कर दिया था। आतंकियों ने बारिश और लो विजिबिलिटी की आड़ में पहले फायरिंग की, उसके बाद ग्रेनेड से हमला कर दिया था। इससे ट्रक में आग लग गई। इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे। जबकि एक जवान घायल हुआ था।
और पढ़िए – PM Modi Kerala Vist: पीएम मोदी का केरल को डबल गिफ्ट, आज वंदे भारत और वॉटर मेट्रो का देंगे तोहफा
शहीद जवानों में हवलदार मनदीप सिंह, एल/एनके कुलवंत सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह और सिपाही सेवक सिंह शामिल थे, ये सभी पंजाब के रहने वाले थे। वहीं उड़ीसा के एल/एनके देबाशीष बिस्वाल भी शहीद हुए।