---विज्ञापन---

देश

55 रुपए रोज जमा कर मिलेगी इतने हजार पेंशन, जानें PM मोदी की इस योजना के बारे में

दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों को सरकार पीएम श्रम योगी मानधन योजना के तहत पेंशन की सुविधा देती है। ऐसे में अगर आप भी इसका फायदा उठाना चाहते हैं तो आपका योग्य होना बहुत जरूरी है।

Author Edited By : Shivani Jha Updated: May 5, 2025 13:39
PM Shram Yogi Maandhan Yojana
PM Shram Yogi Maandhan Yojana

देश में ऐसे अनगिनत लोग हैं जो दिहाड़ी मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं। उनके पास भविष्य के लिए धन जमा करने का कोई निश्चित साधन नहीं है। ऐसे लोगों का वेतन भी निश्चित नहीं है, इसलिए पेंशन की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे गरीब मजदूरों को भारत सरकार के पीएम श्रम योगी मानधन योजना के जरिए पेंशन की सुविधा मिलती है। इसके लिए ये जानना भी बेहद जरूरी है कि इसमें कितना पैसा जमा करना होता है?  ये योजना गरीब मजदूरों के लिए कैसे फायदेमंद साबित हो सकता है?

साल 2019 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत मजदूरों को 60 साल की आयु के बाद सरकार द्वारा हर महीने 3000 रुपए पेंशन दी जाती है। अब तक देश के 30 करोड़ असंगठित क्षेत्र के कामगारों ने इस योजना के माध्यम से लाभ उठाने के लिए आवेदन किया है। ये योजना गरीब मजदूरों को बुढ़ापे में आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने का एक माध्यम है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana की 20वीं किस्त के लिए पूरी करनी होगी शर्त, जानें e-KYC क्यों जरूरी

किन श्रमिकों को मिलेगा पेंशन का फायदा

भारत सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ असंगठित क्षेत्र के कामगारों को मिलता है। इनमें कपड़े धोने वाले, रिक्शा चालक, किसान, निर्माण मजदूर, ईंट भट्टा मजदूर, कूड़ा बीनने वाले, दूसरों के घरों में काम करने वाले, भूमिहीन मजदूर, मोची, सिर पर बोझा ढोने वाले, मिड-डे मील वर्कर और असंगठित क्षेत्र के सभी कामगार इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी इनमें से किसी श्रेणी में आते हैं तो यह योजना आपके भविष्य को सुरक्षित करने का सुनहरा मौका बन सकता है।

---विज्ञापन---

कितना पैसा जमा करना होगा?

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद  पेंशन पाने के लिए अब श्रमिकों को 18 से 40 साल की उम्र के बीच आवेदन करना जरूरी है। यानी कम से कम 20 साल तक योजना में योगदान देना होगा। अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में योजना में निवेश करना शुरू करता है तो उसे 3000 रुपए पेंशन के लिए हर महीने 55 रुपए जमा करने होंगे। वहीं, अगर कोई व्यक्ति 40 साल की उम्र में योजना में निवेश करना शुरू करता है तो उसे हर महीने 200 रुपए जमा करने होंगे। आपको बता दें कि मजदूर द्वारा जमा की गई राशि के बराबर की राशि सरकार द्वारा भी योजना में जमा की जाती है।

ये भी पढ़ें- Ganga Yamuna Expressway के बनने से लोगों को मिलेंगे कई फायदे, यूपी में बढ़ेगा कनेक्टिविटी नेटवर्क

First published on: May 05, 2025 01:39 PM

संबंधित खबरें