---विज्ञापन---

देश

पीएम मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर हुई बात, शांति-समृद्धि और सुरक्षा पर चर्चा

PM Modi And US President Donald Trump Spoke : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच शांति-समृद्धि और सुरक्षा पर विस्तार से चर्चा हुई।

Author Published By : Deepak Pandey Updated: Jan 27, 2025 21:16
pm modi donald trump
पीएम मोदी और यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। (File Photo)

PM Modi And US President Donald Trump Spoke : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत हुई। ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में दोनों नेताओं के बीच यह पहली वार्ता थी। इस दौरान पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को दोबारा राष्ट्रपति बनने की हार्दिक बधाई दी और दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत करके बहुत खुशी हुई। उन्हें उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी। साथ ही प्रधानमंत्री ने अपने पोस्ट में यह भी बताया कि दोनों के बीच क्या चर्चा हुई।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : पीएम मोदी ने किया बेंगलुरु के स्टार्टअप का जिक्र, जानें ‘मन की बात’ की 10 बड़ी बातें

जानें क्या हुई चर्चा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से हुई बातचीत को लेकर कहा कि भारत और अमेरिका पारस्परिक रूप से लाभप्रद और विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। दोनों देश अपने लोगों के कल्याण और वैश्विक शांति के लिए साथ मिलकर काम करेंगे। साथ ही समृद्धि और सुरक्षा के लिए भी एक साथ आगे बढ़ेंगे।

यह भी पढे़ं : ‘नौसेना के बेड़े में शामिल तीनों युद्धपोत मेड इन इंडिया’, मुंबई में क्या बोले पीएम मोदी?

ट्रंप की जीत के बाद भी पीएम मोदी से हुई थी वार्ता

आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच पहली बार वार्ता हुई। हालांकि, इससे पहले ट्रंप की ऐतिहासिक जीत के बाद दोनों नेताओं के बीच फोन पर बातचीत हुई।

First published on: Jan 27, 2025 09:15 PM

संबंधित खबरें