केंद्रीय कर्मचारियों को उम्मीद थी कि सरकार होली से पहले उनके महंगाई भत्ते में इजाफा करेगी, लेकिन ऐसा कोई फैसला सरकार ने नहीं लिया। अब बुधवार यानी 19 मार्च को फिर केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग होगी। केंद्रीय कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार बैठक में उनके डीए और डीआर को लेकर फैसला ले सकती है। संसद भवन में पीएम मोदी की अध्यक्षता में बैठक होगी।
साल में 2 बार रिवाइज होता है डीए
माना जा रहा है कि सरकार एक करोड़ कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में इजाफा कर सकती है। बता दें कि सरकार की ओर से हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को महंगाई भत्ता रिवाइज किया जाता है, जिसके लागू होने का फैसला बाद में होता है।
यह भी पढ़ें:19 मार्च 1998 को वाजपेयी दूसरी बार बने थे पीएम, 13 महीने में सरकार गिरने के 5 कारण
कर्मचारी संगठन सरकार से मांग कर चुके हैं कि महंगाई भत्ते में कम से कम 3 फीसदी बढ़ोतरी की जाए। माना जा रहा है कि सरकार महंगाई भत्ते में 2 फीसदी का इजाफा कर सकती है। कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों को लेकर अंतिम फैसला लिया जा सकता है। यदि महंगाई भत्ते में सरकार 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी करती है तो डीए 55 बढ़कर प्रतिशत हो जाएगा।
पिछले साल हुई थी डीए में बढ़ोतरी
पिछले साल अक्टूबर में सरकार ने कर्मचारियों को राहत दी थी, तब 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी। पहले महंगाई भत्ता 50 फीसदी था, जो 53 फीसदी हो गया था। अब 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई तो यह 55 फीसदी हो जाएगा। सैलरी पर कितना असर होगा, यह बात जानते हैं? मान लीजिए किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये है तो उसकी सैलरी में 360 रुपये का इजाफा होगा।
यह भी पढ़ें:19 मार्च को ही भारत-बांग्लादेश में समझौता, जानें दोनों देशों के संबंधों में कैसा था असर?
अगर 3 फीसदी बढ़ोतरी हुई तो सैलरी में 540 रुपये का इजाफा होगा। महंगाई भत्ते के साथ ही कर्मचारी 8वें वेतन आयोग का इंतजार भी कर रहे हैं, सरकार ने इसकी घोषणा जनवरी 2025 में की थी। यह वेतन आयोग कब से लागू होगा, इसको लेकर सरकार ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है?