---विज्ञापन---

देश

PM मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक, लिए गए 3 बड़े फैसले, किसानों के लिए खुशखबरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। सरकार ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना शुरू करने का निर्णय लिया। इसके अलावा, एनटीपीसी लिमिटेड और एनएलसी इंडिया लिमिटेड को नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में क्रमशः ₹20,000 करोड़ और ₹7,000 करोड़ का निवेश सहयोग देने का निर्णय लिया गया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jul 16, 2025 16:29
Narendra Modi Meeting
पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में अहम कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में एक साथ कई बड़े फैसले लिए गए। किसानों को लेकर भी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना शुरू करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही एनटीपीसी लिमिटेड की नवीकरणीय ऊर्जा में 20,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना को मंजूरी दी गई है। सरकार ने एनएलसी इंडिया लिमिटेड (NLCIL) को ₹7,000 करोड़ का सहयोग देने का फैसला किया है। यह सहयोग नवीकरणीय ऊर्जा में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए दिया गया है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि आज प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में जनोपयोगी सेवाओं से जुड़े बड़े फैसले लिए गए जो देश के आधार को मजबूत करने का काम करेंगे। आज लिए गए तीन बड़े फैसले हैं: 1) प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना को मंजूरी। 2.) नवीकरणीय ऊर्जा में निवेश के लिए एनटीपीसी को मजबूत करना, और 3.) नवीकरणीय ऊर्जा में निवेश के लिए एनएलसीआईएल को मजबूत करना।

---विज्ञापन---

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की वापसी पर प्रस्ताव पारित

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आईएसएस (अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन) से ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की वापसी पर एक प्रस्ताव पारित किया है। यह पूरे देश के लिए गौरव, गौरव और खुशी का अवसर है। आज मंत्रिमंडल, देश के साथ, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को पृथ्वी पर उनकी सफल वापसी पर बधाई देता है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 18 दिनों का ऐतिहासिक मिशन पूरा किया है। यह भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक नया अध्याय है। यह हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम के भविष्य की एक सुनहरी झलक देता है। मंत्रिमंडल इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए इसरो के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की पूरी टीम को बधाई देता है।

क्या है प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’?

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मंत्रिमंडल ने ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ को मंजूरी दी। इस योजना का उद्देश्य कृषि उत्पादकता बढ़ाना, फसल विविधीकरण और टिकाऊ कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देना, कटाई के बाद भंडारण क्षमता बढ़ाना, सिंचाई सुविधाओं में सुधार करना और ऋण की उपलब्धता को सुगम बनाना है। तीन प्रमुख संकेतकों – कम उत्पादकता, कम फसल सघनता और कम ऋण वितरण  के आधार पर 100 जिलों की पहचान की जाएगी। इस योजना से लगभग 1.70 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे।

NTPC को मिलेगी ताकत

सरकार ने देश की सबसे बड़ी ऊर्जा कंपनी NTPC को ₹20,000 करोड़ तक की मदद देने का फैसला किया है। यह फैसला इस लिए लिया गया ताकि वो रिन्यूएबल एनर्जी (हरित ऊर्जा) में तेजी से निवेश कर सके।

NLCIL को भी मिलेगा 7 हजार करोड़ का सहयोग

एनर्जी सेक्टर की अहम कंपनी NLC India Limited (NLCIL) को भी ₹7,000 करोड़ की मदद देने का फैसला सरकार ने लिया है। ताकि वो भी रिन्यूएबल एनर्जी में हिस्सेदारी बढ़ा सके।

First published on: Jul 16, 2025 03:07 PM