धनतेरस: धनतेरस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 75 हजार युवाओं को रोजगार का तोहफा दिया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम ने इन लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा। पीएम ने वर्चुअली रोजगार मेला लांन्च किया। अब दिसंबर 2023 तक केंद्र सरकार अपने 38 विभागों में दस लाख रिक्तियों को भरेगी।
Addressing the Rozgar Mela where appointment letters are being handed over to the newly inducted appointees. https://t.co/LFD3jHYNIn
---विज्ञापन---— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2022
जिन पदों पर भर्ती हुई है उसमें सेंट्रल फोर्स, सब इंस्पेक्टर, कॉन्सटेबल, लोवर डिवीजन क्लर्क, स्टेनो, पर्सनल असिस्टेंट, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर और मल्टी टास्किंग स्टाफ शामिल हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा पिछले आठ साल में देश में रोजगार और स्वरोजगार का जो अभियान चल रहा है, आज उसमें एक और कड़ी जुड़ रही है। यह कड़ी है रोजगार मेले की।’
पीएम ने कहा कि इसके जरिए केंद्र सरकार के अधीन आने वाले सभी विभागों के खाली पड़े पदों को भरा जाएगा। 10 लाख युवाओं को इसके जरिए रोजगार दिया जाएगा। बता दें कि अगले साल दिसंबर तक रिक्त पड़े 10 लाख पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए सरकार ने रोजगार मेले का सहारा लेने का फैसला लिया है। रोजगार मेले की ऑफिशियल वेबसाइट जल्द जारी होगी। केंद्र सरकार की तरफ से जारी की गई सूचना के अनुसार, ये 10 लाख भर्तियां यूपीएससी, एसएससी और आरआरबी के माध्यम से कराई जाएंगी। कई मंत्रालय और विभाग अपनी खुद की भर्तियां भी करेंगे।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें