---विज्ञापन---

देश

महत्वपूर्ण कदम, 550 करोड़ से पंबन सागर पर बने नए रेलवे पुल का उद्घाटन करेंगे PM मोदी

तमिलनाडु को 6 अप्रैल को राम नवमी के मौके पर एक बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंबन सागर पर बने नए रेलवे पुल का उद्घाटन करेंगे जो 550 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है। यह पुल रामेश्वरम को मुख्य भूमि से जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट है।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Apr 1, 2025 13:56
PM Modi to Inaugurate New Pamban Railway Bridge
PM Modi to Inaugurate New Pamban Railway Bridge

भारत के ऐतिहासिक पंबन पुल का एक नया अध्याय लिखा जाने वाला है। समुद्र की लहरों के ऊपर, तमिलनाडु के रामेश्वरम को मुख्य भूमि से जोड़ने वाला यह पुल सिर्फ लोहे और कंक्रीट का ढांचा नहीं, बल्कि भावनाओं, परंपराओं और विकास की एक नई पहचान है। 6 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आधुनिक रेलवे पुल का उद्घाटन करेंगे, जो 550 करोड़ रुपये की लागत से बना है। यह सिर्फ एक पुल नहीं, बल्कि यात्रियों के सपनों और उम्मीदों का मार्ग भी है। वर्षों बाद ट्रेन की सीटी फिर से इस पुल पर गूंजेगी, और सफर यादगार बन जाएगा।

पीएम मोदी 6 अप्रैल को करेंगे नए पंबन रेलवे पुल का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल को तमिलनाडु में पंबन सागर पर बने नए रेलवे पुल का उद्घाटन करेंगे। यह पुल पुराने ब्रिटिश दौर के पंबन पुल के पास बनाया गया है जिसे कमजोर होने की वजह से 2022 में बंद कर दिया गया था। करीब 550 करोड़ रुपये की लागत से बने इस पुल का निर्माण 2019 में शुरू हुआ था और अब यह पूरी तरह तैयार है। भारतीय रेलवे और कोस्ट गार्ड के अधिकारियों ने सोमवार को इस पुल पर ट्रायल रन किया। इसमें ट्रेन चलाने, पुल के ऊपर वाले हिस्से को खोलने और एक कोस्ट गार्ड जहाज को गुजरने में कितना समय लगता है इसकी जांच की गई।

---विज्ञापन---

महत्वपूर्ण परीक्षण और तैयारियां

इस नए रेलवे पुल को कई अलग-अलग परीक्षणों से गुजारा गया, जिसमें पुल के ऊपर वाले हिस्से को ऊपर-नीचे करने की प्रक्रिया भी शामिल थी। 26 मार्च को दक्षिण रेलवे के प्रमुख R.N. सिंह और अन्य अधिकारी रामेश्वरम गए और पुल की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 6 अप्रैल को राम नवमी के दिन इस पुल का आधिकारिक उद्घाटन करेंगे। यह नया पुल नई टेक्नोलॉजी से लैस है और यह ट्रेनों की सही तरीके से आवाजाही को सुनिश्चित करेगा।

ट्रेन और जहाज की आवाजाही का समय

उद्घाटन से पहले अधिकारियों ने ट्रेन और जहाज के गुजरने का समय देख कर एक अभ्यास किया। ट्रायल में यह पाया गया कि 30 किमी प्रति घंटे की गति से चलने वाली ट्रेन को पुल पार करने में 1 मिनट 45 सेकंड का समय लगेगा। वहीं जहाज के गुजरने के लिए पुल को ऊपर उठाने और फिर नीचे लाने में 5 मिनट 10 सेकंड का समय लगेगा। कुल मिलाकर, पुल पर ट्रेन और जहाज की आवाजाही में लगभग 12 मिनट का समय लगेगा।

पीएम मोदी पुल से देखेंगे उद्घाटन प्रक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस खास मौके पर पंबन रोड ब्रिज पर एक विशेष मंच से उद्घाटन देखेंगे। वह पूरे 12 मिनट तक पुल के काम को देखेंगे और इस महत्वपूर्ण परियोजना को देश को समर्पित करेंगे। यह नया पुल दक्षिण भारत के लिए एक बड़ी कनेक्टिविटी परियोजना है, जो रामेश्वरम द्वीप को तमिलनाडु की मुख्य भूमि से जोड़ता है। नए पुल के शुरू होने से इस क्षेत्र में रेलवे सेवाएं फिर से शुरू होंगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Apr 01, 2025 01:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें