PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को एक बार फिर राज्यसभा में कांग्रेस पर बरसे। उन्होंने कहा कि हम देश को विकास का एक ऐसा मॉडल दे रहे हैं जिसमें हित धारकों को उसके सभी अधिकार मिलें। देश बार-बार कांग्रेस को नकार रहा है लेकिन इसके बाद भी कांग्रेस अपनी साजिशों से बाज नहीं आ रही है। जनता न केवल उनको देख रही है बल्कि सजा भी दे रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम एक ऐसी कार्य संस्कृति को लेकर आए हैं जो देश में मेरा-तेरा, अपना-पराया जैसे सभी भेदों को मिटाने वाली है। यह तुष्टिकरण की आशंकाओं को समाप्त कर देता है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में हमारे आदिवासियों का योगदान स्वर्णिम पृष्ठों से भरा हुआ है। लेकिन दशकों तक हमारे आदिवासी विकास से वंचित रहे और विश्वास का सेतु तो कभी बन ही नहीं पाया।
और पढ़िए – गहलोत सरकार के खिलाफ BJP अल्पसंख्यक मोर्चा ने निकाला मार्च, पूनियां बोले- 2023 में बदलेगी सत्ता
For decades, the development of tribal communities was neglected. We gave top priority to their welfare… People of the country are repeatedly rejecting Congress. People are watching them and punishing them: PM Modi in Rajya Sabha pic.twitter.com/c1TMFX54bp
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 9, 2023
पीएम बोले- अटलजी के सरकार में पहली बार आदिवासी मंत्रालय बना
अगर कांग्रेस ने आदिवासियों के कल्याण के प्रति समर्पण भाव से काम किया होता तो हमको इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती। यह अटल जी की ही सरकार थी जिसमें पहली बार आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बना था। उन्होंने कहा कि हमने आदिवासी बच्चों के लिए 500 नए एकलव्य स्कूल स्वीकृत किए हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले आदिवासी परिवारों को 14 लाख जमीन के पट्टे दिए गए थे, जबकि हमने बीते कुछ वर्षों में ही 7 लाख से अधिक पट्टे दिए हैं। आदिवासियों की भावनाओं से खेलने की बजाए, इन्होंने कुछ काम किया होता तो हमको इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती।
60 साल कांग्रेस के परिवार ने गड्ढे ही गड्ढे कर दिए थे…
जब वो गड्ढे खोद रहे थे, 6 दशक बर्बाद कर चुके थे… तब दुनिया के छोटे-छोटे देश भी सफलता के शिखरों को छू रहे थे।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/OlfJxsBRa4
— BJP (@BJP4India) February 9, 2023
पीएम बोले- भाजपा सरकार ने किसान का सामर्थ्य बढ़ाया है
इनकी राजनीति, अर्थ नीति और समाज नीति वोटबैंक के आधार पर ही चलती थी, लेकिन हमने रेहड़ी-ठेले पटरी वालों की चिंता की। PM- स्वनिधि और PM- विकास योजना के जरिए हमने समाज के एक बड़े वर्ग का सामर्थ्य बढ़ाने का काम किया है। इस देश में कृषि की सच्ची ताकत छोटे किसानों में है, लेकिन ये किसान उपेक्षित थे… इनकी आवाज सुनने वाला कोई नहीं था, हमारी सरकार ने छोटे किसानों पर ध्यान केंद्रित किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मोटे अनाज की खेती करने वाले किसानों को हमने विशेष स्थान दिया। हमने UN को मिलेट्स ईयर के लिए लिखा। जैसे ‘श्री फल’ का महात्म्य है वैसे ही ‘श्री अन्न’ का महात्म्य है। इससे मेरे छोटे किसान को बहुत लाभ मिलने वाला है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें