नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे ने सोमवार को महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहिए क्योंकि भारत में गरीबों को ऐसे समय में दो वक्त का भोजन मुफ्त मिल रहा है जब श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान और सिंगापुर में महंगाई बढ़ रही है और नौकरी छूट रही है।
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी द्वारा महंगाई और जीएसटी को लेकर मोदी सरकार की आलोचना करने के बाद दुबे ने ये बयान दिया। तिवारी ने लोकसभा में कहा, ‘देश पिछले 14 महीनों से दोहरे अंकों में मुद्रास्फीति दर्ज कर रहा है, यह 30 वर्षों में सबसे अधिक है। उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक आसमान छू रहा है। चावल, दही, पनीर और पेंसिल और शार्पनर जैसी दैनिक उपयोग की चीजों पर जीएसटी लगा दिया गया … सरकार बच्चों को भी नहीं बख्श रही।’
दुबे और तिवारी ने आज लोकसभा में मूल्य वृद्धि पर बहस में हिस्सा लेते हुए यह बयान दिए। राज्यसभा सदस्य और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने मूल्य वृद्धि, मुद्रास्फीति और नवीनतम जीएसटी संशोधन के मुद्दों पर चर्चा की मांग करते हुए व्यावसायिक नोटिस स्थगित कर दिया था।
इससे पहले, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने आश्वासन दिया था कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कोविड -19 से उबरने और संसद में लौटने के बाद मूल्य वृद्धि पर चर्चा संसद में होगी।