---विज्ञापन---

28 मई को नई संसद का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, विपक्ष की आपत्ति पर हरदीप पुरी बोले- ‘कुछ लोगों को राजनीतिक रोटियां सेंकने की आदत’

New Parliament Building: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। विपक्ष की आपत्ति के बीच मंगलवार को लोकसभा सचिवालय ने स्पष्ट कर दिया। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मौजूद रहेंगे। लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने संसद सदस्यों और अन्य वीआईपी को निमंत्रण भेज दिया है। यह कार्यक्रम अगले रविवार […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: May 31, 2023 16:05
Share :
New Parliament House, Narendra Modi, Parliament building inauguration ceremony, BJP, Congress, NDA
New Parliament Building

New Parliament Building: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। विपक्ष की आपत्ति के बीच मंगलवार को लोकसभा सचिवालय ने स्पष्ट कर दिया। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मौजूद रहेंगे। लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने संसद सदस्यों और अन्य वीआईपी को निमंत्रण भेज दिया है। यह कार्यक्रम अगले रविवार को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।

यह भी पढ़ें: Ordinance Politics: केजरीवाल को मिला ममता का साथ, बोलीं- सभी विपक्षी दल साथ आएं, दिल्ली CM ने केंद्र को बताया अहंकारी

---विज्ञापन---

हाल ही में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद भवन के उद्घाटन पर सवाल उठाया। कहा कि नई संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू से कराया जाना चाहिए। यह देश के शीर्ष संवैधानिक पद का अपमान है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कांग्रेस समेत विपक्ष पर निशाना साधा है। पुरी ने कहा कि कुछ लोगों को राजनीतिक रोटियां सेकने की आदत पड़ गई है।

हरदीप पुरी ने कांग्रेस के किए ये सवाल

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हमारे इतिहास में कुछ ऐसे मौके आते हैं, जब हम सबको इकट्ठा होकर किसी चीज को मनाना चाहिए। इसी प्रकार संसद भी एक उत्सव मनाने का मौका है। अगस्त 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने संसद एनेक्सी का उद्घाटन किया और 1987 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने संसद पुस्तकालय का उद्घाटन किया। अगर आपकी (कांग्रेस) सरकार के मुखिया संसद का उद्घाटन कर सकते हैं, तो हमारी सरकार के प्रमुख ऐसा क्यों नहीं कर सकते?

तो कार्यक्रम का बहिष्कार करेगा विपक्ष?

सूत्रों के मुताबिक कई विपक्षी नेता सरकार पर राष्ट्रपति का अपमान करने का आरोप लगाते हुए रविवार को होने वाले उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने पर विचार कर रहे हैं।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 23, 2023 07:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें