New Parliament Building: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। विपक्ष की आपत्ति के बीच मंगलवार को लोकसभा सचिवालय ने स्पष्ट कर दिया। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मौजूद रहेंगे। लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने संसद सदस्यों और अन्य वीआईपी को निमंत्रण भेज दिया है। यह कार्यक्रम अगले रविवार को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।
यह भी पढ़ें: Ordinance Politics: केजरीवाल को मिला ममता का साथ, बोलीं- सभी विपक्षी दल साथ आएं, दिल्ली CM ने केंद्र को बताया अहंकारी
हाल ही में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद भवन के उद्घाटन पर सवाल उठाया। कहा कि नई संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू से कराया जाना चाहिए। यह देश के शीर्ष संवैधानिक पद का अपमान है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कांग्रेस समेत विपक्ष पर निशाना साधा है। पुरी ने कहा कि कुछ लोगों को राजनीतिक रोटियां सेकने की आदत पड़ गई है।
#WATCH | In August 1975, then PM Indira Gandhi inaugurated the Parliament Annexe, and later in 1987 PM Rajiv Gandhi inaugurated the Parliament Library. If your (Congress) head of government can inaugurate them, why can't our head of government do the same?: Union Minister Hardeep… pic.twitter.com/syv8SXGwIS
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 23, 2023
हरदीप पुरी ने कांग्रेस के किए ये सवाल
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हमारे इतिहास में कुछ ऐसे मौके आते हैं, जब हम सबको इकट्ठा होकर किसी चीज को मनाना चाहिए। इसी प्रकार संसद भी एक उत्सव मनाने का मौका है। अगस्त 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने संसद एनेक्सी का उद्घाटन किया और 1987 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने संसद पुस्तकालय का उद्घाटन किया। अगर आपकी (कांग्रेस) सरकार के मुखिया संसद का उद्घाटन कर सकते हैं, तो हमारी सरकार के प्रमुख ऐसा क्यों नहीं कर सकते?
तो कार्यक्रम का बहिष्कार करेगा विपक्ष?
सूत्रों के मुताबिक कई विपक्षी नेता सरकार पर राष्ट्रपति का अपमान करने का आरोप लगाते हुए रविवार को होने वाले उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने पर विचार कर रहे हैं।