---विज्ञापन---

पोर्ट ब्लेयर: पीएम मोदी आज वीर सावरकर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का करेंगे उद्घाटन, 710 करोड़ की लागत से हुआ तैयार

Veer Savarkar International Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। लगभग 40,800 वर्गमीटर में बना नया टर्मिनल भवन सालाना लगभग 50 लाख यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा। बता दें कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार सुबह 9 बजे […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jul 18, 2023 10:02
Share :
PM Modi, Port Blair, Veer Savarkar International Airport

Veer Savarkar International Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। लगभग 40,800 वर्गमीटर में बना नया टर्मिनल भवन सालाना लगभग 50 लाख यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा।

बता दें कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार सुबह 9 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जबकि पीएम मोदी करीब 90 मिनट बाद टर्मिनल भवन का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे।

---विज्ञापन---

पोर्ट ब्लेयर हवाई अड्डे पर 80 करोड़ रुपये की लागत से दो बोइंग-767-400 और दो एयरबस-321 प्रकार के विमानों के लिए उपयुक्त एक एप्रन का भी निर्माण किया गया है, जिससे हवाई अड्डा अब एक समय में 10 विमानों की पार्किंग के लिए उपयुक्त हो गया है।

710 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है नया टर्मिनल

रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 710 करोड़ रुपये की लागत से नए टर्मिनल भवन का निर्माण किया गया है। कहा जा रहा है कि नए टर्मिनल भवन के बनने से केंद्र शासित प्रदेश की कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। टर्मिनल का वास्तुशिल्प डिज़ाइन समुद्र और द्वीपों को दर्शाती एक शंख के आकार की संरचना जैसा दिखता है।

नए टर्मिनल भवन में हैं ये सुविधाएं

नए टर्मिनल भवन में छत पर लगे रोशनदानों से 12 घंटे के लिए 100 फीसदी प्राकृतिक रोशनी मिलेगी। पीएमओ ने कहा कि विशाल नई एकीकृत टर्मिनल इमारत हवाई यातायात को बढ़ावा देगी और क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ाने में मदद करेगी, इससे स्थानीय समुदाय के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने में भी मदद मिलेगी और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Jul 18, 2023 10:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें