PM Kisan Yojana: किसानों के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की। जिसमें उनके किस्तों में 2000 रुपये दिए जाते हैं। यह राशि किसानों को खेती और घरेलू जरूरतों को मदद करने के तौर पर दी जाती है। इस स्कीम के तहत अब तक कुल 18 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। अब किसानों को 19वीं किस्त का इंतजार है। जिसको लेकर कहा जा रहा है कि यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। जानिए पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त कब तक आएगी और इसमें कौन लोग अप्लाई कर सकते हैं?
कब आएगी अगली किस्त?
पीएम किसान निधि सम्मान योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये दिए जाते हैं। उनको यह रकम 2 हजार रुपये की किस्त के रूप में दी जाती है, जो किसानों के खाते में भेजी जाती है। योजना की शुरुआत से अब तक किसानों को 18 किस्तें मिल चुकी हैं। यह किस्तें हर 4 महीने में जारी की जाती है। पिछली किस्त (18वीं किस्त) अक्टूबर 2024 में रिलीज की गई थी। जिसको देखते हुए कहा जा रहा है कि फरवरी के शुरू सप्ताह में ही 19वीं किस्त जारी की जा सकती है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें: 6 लाख का निवेश कैसे बन सकता है 1.80 करोड़ का कॉर्पस, ये रही कैलकुलेशन
कौन होते हैं योजना के लाभार्थी?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य किसानों को आर्थिक तौर पर मदद करने के लिए लाया गया। इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने कुछ नियम भी बनाए हैं। योजना का लाभ लेने के लिए किसान की इनकम का जरिया सिर्फ खेती होनी चाहिए। इसके अंदर वह लोग नहीं आते हैं, जो सरकारी नौकरी या बिजनेस करते हैं। पीएम किसान योजना के तहत 18वीं किस्त में लाभ लेने वाले लाभार्थियों की संख्या 9.58 करोड़ थी।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत अब तक ₹3.46 लाख करोड़ से अधिक की राशि वितरित की जा चुकी है। इस योजना के तहत 11 करोड़ से अधिक किसानों को 18 किस्तों में यह लाभ प्राप्त हुआ है। साथ ही, केंद्र सरकार द्वारा किए गए महत्वपूर्ण प्रयासों से, 18वीं किस्त में लाभ… pic.twitter.com/OyRuhrr5y4
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) January 4, 2025
कैसे करें आवेदन?
पीएम किसान योजना में जो भी लाभ लेना चाहते हैं, वह PMKSNY की ऑफिशियल साइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं। वहां पर न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखेगा, जिसमें कुछ जरूरी जानकारी मांगी गई होगी। सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरकर सब्मिट कर दें। जो किसान इस योजना में का लाभ लेना चाहते हैं, उनके पास आधार कार्ड, बैंक के खाते का स्टेटमेंट, जमीन के डॉक्यूमेंट्स, मोबाइल नंबर और इनकम सर्टिफिकेट होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: 8th Pay Commission पर ताजा अपडेट! जानें कब तक बढ़ेगी सरकारी कर्मियों की सैलरी?