पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को आक्रामक तेवर दिखाए। भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि तोड़ दी। पाकिस्तान को एक बूंद पानी नहीं देने का ऐलान कर दिया। भारत के इस कदम से पाकिस्तान बौखला गया। पाकिस्तानी लगातार भारत को गीदड़ भभकियां दे रहे हैं। बेनजीर भुट्टो के बेटे और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख बिलावल भुट्टो ने भी भारत को गीदड़ भभकी दे डाली। बिलावल भुट्टो ने शुक्रवार शाम को शुक्र की एक रैली में सिंधु जल संधि को निलंबित करने पर भारत को धमकी दी, जिस पर भारतीयों ने ऐसे-ऐसे कमेंट किए, पढ़कर बिलावल की धज्जियां उड़ जाएंगी। भारतीय बिलावल की गीदड़ भभकी सुनकर भड़क गए और उसे मुंहतोड़ जवाब दिया। गीदड़ भभकी सुनिए और इस पर भारतीयों के रिएक्शन पढ़िए…
“Indus is ours, and it will remain ours. Either our water will flow, or Indian blood will”, says Pakistani politician Bilawal Bhuttopic.twitter.com/QrFUt1DF65
---विज्ञापन---— Sidhant Sibal (@sidhant) April 26, 2025
रैली में दिया बिलावल ने भड़काऊ भाषण
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने कहा कि सिंधु दरिया हमारा है और सिंधु दरिया हमारा ही रहेगा। इस दरिया से हमारा पानी बहेगा या उनका (भारत) खून बहेगा। आजादी के बाद से ही पाकिस्तान का हक सिंधु नदी के पानी पर रहा है और रहेगा। भारत को कोई हक नहीं कि वह इस तरह पाकिस्तान का पानी रोक दे।
भारत सिंधु जल संधि नहीं तोड़ सकता और उसके फैसले को पाकिस्तान की आवाम नहीं मानेगी। पाकिस्तान भारत को जवाब देगा। भारत अकेला तय नहीं कर सकता कि सिंधु का पानी किसका है और किसका नहीं? भारत कार्रवाई करेगा तो पाकिस्तान भी चुप नहीं बैठैगा। भारत की हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
Yeh chakka Bilawal Bhutto humara khoon sindhu river mai bahayega 🤣🤣 pic.twitter.com/v5bOC4Lc8P
— Being Political (@BeingPolitical1) April 25, 2025
#PahalgamTerrorAttack #pahalgamattack #PahalgamTerrroristAttack #bilawalBhutto #Pakistan pic.twitter.com/IxBIX6IEgs
— Khushbu Goyal (@kgoyal466) April 26, 2025