---विज्ञापन---

देश

Pahalgam Attack के बाद कुलगाम में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने TRF के कमांडर को घेरा

पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब कुलगाम में मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों ने टीआरएफ के शीर्ष कमांडर को चारों ओर से घेर लिया है। भारतीय सेना की ओर से आतंकियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Apr 23, 2025 20:47
Kupwara Terrorist Attack
File Photo

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए टेररिस्ट अटैक के बाद कुलगाम में एनकाउंटर चल रहा है। सुरक्षाबलों और आतंकी आमने-सामने आए और दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हो रही है। भारतीय सेना के जवानों ने चारों ओर से टीआरएफ के टॉप कमांडर को घेर लिया है। पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा टीआरएफ आतंकी संगठन है।

साउथ कश्मीर के कुलगाम स्थित तंगमर्ग क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। दोनों ओर से गोलियां चल रही हैं। भारतीय सेना ने आतंकी को घेर लिया। यह आतंकी टीआरएफ का टॉप कमांडर बताया जा रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Pahalgam Attack पर इमाम चीफ का फतवा, ‘आतंकियों को नहीं पढ़ाएंगे जनाजे की नमाज’

धर्म-नाम पूछ-पूछकर मारी गईं गालियां

आपको बता दें कि पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया था। आतंकियों ने पहले पर्यटकों के नाम और धर्म पूछे, उसके बाद गोली मारी। इस घटना में 26 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये आतंकी भारतीय सेना की वर्दी में आए थे।

---विज्ञापन---

जांच एजेंसियां एक्टिव

इस आतंकी हमले के बाद जांच एजेंसियां एक्टिव हो गईं और 3 आतंकियों के स्केच जारी किए। इस अटैक में सुलेमान शाह, अबू तल्हा और आसिफ फौजी के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। इस अटैक के बाद पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें आतंकियों के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए जाने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : ‘आतंकियों से लेंगे बदला, मददगार को भी नहीं छोड़ेंगे’, Pahalgam Attack पर LG मनोज सिन्हा ने दिए सख्त निर्देश

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Apr 23, 2025 07:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें