---विज्ञापन---

देश

‘पाकिस्तान सौ बार सोचेगा’, पहलगाम आतंकी हमले पर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी?

देश में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लोग गुस्से में हैं। हर कोई चाहता है कि पाकिस्तान से भारत इसका बदला ले। इसे लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारत ऐसी कार्रवाई करे, ताकि फिर कायराना हरकत करने से पहले पाकिस्तान सौ बार सोचे।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: May 4, 2025 18:30
Asaduddin Owaisi
Asaduddin Owaisi

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर दोनों देश आमने-सामने आ गए हैं। इस बीच AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा और भारत सरकार से आतंकियों को जड़ से खत्म करने की मांग की।

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। ओवैसी ने दूसरे दिन रविवार को पूर्वी चंपारण के ढाका में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस देश की सरकार और प्रधानमंत्री इस कायराना आतंकी हमले पर कार्रवाई करेंगे। मृतकों को न्याय दिलाएंगे। हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान से आए आतंकियों के खिलाफ सरकार एक्शन लेगी, जो हमारे देश में आकर निर्दोषों की जान लेते हैं, चाहे वो हमारी बेटियां हों या हमारे सैनिक बेटे।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : ‘पाकिस्तान चाहे जितनी भी मिसाइल परीक्षण कर ले, लेकिन…’, असदुद्दीन ओवैसी ने बांग्लादेश को याद दिखाई औकात

ओवैसी ने क्यों कहा कि पाकिस्तान सौ बार सोचेगा?

उन्होंने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री पाकिस्तान से आने वाले आतंकियों और पाकिस्तान जैसे विफल राष्ट्र के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री कुछ ऐसा करेंगे कि भारत में आकर किसी की हत्या करने से पहले पाकिस्तान सौ बार सोचेगा।

ओवैसी ने लैफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी का क्यों किया जिक्र

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि राजनीति करने की कोई जरूरत नहीं है। हिमांशी (मृत भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी) के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वे अपनी शादी के 6 दिन बाद वहां गए थे। आतंकवादियों ने उन्हें मार डाला। हिमांशी उन लोगों को संदेश देती हैं जो हमारे देश में रहते हैं और हिंदू-मुस्लिम का जहर फैलाते हैं।

नफरत नहीं बल्कि शांति-प्यार को बढ़ावा देना है : AIMIM चीफ

उन्होंने आगे कहा कि हिमांशी कहती हैं कि उन्होंने अपने पति को खो दिया है, लेकिन वह मुसलमानों और कश्मीरियों के खिलाफ नफरत नहीं चाहती हैं। हमें उम्मीद है कि भारत सरकार हमारी बेटी के शब्दों को याद रखेगी जिसने अपने पति को खो दिया है। याद रखें कि इस समय हमें नफरत नहीं बल्कि शांति और प्यार को बढ़ावा देना है, ताकि हम देश को मजबूत रख सकें। जो लोग नफरत और जहर फैला रहे हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि वे पाकिस्तान के चेहरों पर मुस्कान ला रहे हैं। हम चाहते हैं कि इन क्रूर लोगों के चेहरों से मुस्कान मिट जाए।

यह भी पढे़ं : सिर्फ 4 दिन भारत के सामने टिक पाएगी पाकिस्तान सेना, 5वें दिन खेल हो जाएगा खत्म!

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: May 04, 2025 06:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें