जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर दोनों देश आमने-सामने आ गए हैं। इस बीच AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा और भारत सरकार से आतंकियों को जड़ से खत्म करने की मांग की।
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। ओवैसी ने दूसरे दिन रविवार को पूर्वी चंपारण के ढाका में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस देश की सरकार और प्रधानमंत्री इस कायराना आतंकी हमले पर कार्रवाई करेंगे। मृतकों को न्याय दिलाएंगे। हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान से आए आतंकियों के खिलाफ सरकार एक्शन लेगी, जो हमारे देश में आकर निर्दोषों की जान लेते हैं, चाहे वो हमारी बेटियां हों या हमारे सैनिक बेटे।
यह भी पढे़ं : ‘पाकिस्तान चाहे जितनी भी मिसाइल परीक्षण कर ले, लेकिन…’, असदुद्दीन ओवैसी ने बांग्लादेश को याद दिखाई औकात
#WATCH | Dhaka, East Champaran (Bihar): On #PahalgamTerroristAttack, AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, “The Government and PM of this country will take action on this cowardly terrorist attack. They will get justice for the deceased. To end the terrorist attacks by terrorists… pic.twitter.com/jfPUq24rHE
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 4, 2025
ओवैसी ने क्यों कहा कि पाकिस्तान सौ बार सोचेगा?
उन्होंने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री पाकिस्तान से आने वाले आतंकियों और पाकिस्तान जैसे विफल राष्ट्र के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री कुछ ऐसा करेंगे कि भारत में आकर किसी की हत्या करने से पहले पाकिस्तान सौ बार सोचेगा।
#WATCH | Dhaka, East Champaran (Bihar): On #PahalgamTerroristAttack, AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, “There is no need to do politics. Himanshi (wife of deceased Indian Navy Lieutenant Vinay Narwal)’s husband was shot dead. They were there six days after their wedding. The… pic.twitter.com/7F76mu6Flt
— ANI (@ANI) May 4, 2025
ओवैसी ने लैफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी का क्यों किया जिक्र
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि राजनीति करने की कोई जरूरत नहीं है। हिमांशी (मृत भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी) के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वे अपनी शादी के 6 दिन बाद वहां गए थे। आतंकवादियों ने उन्हें मार डाला। हिमांशी उन लोगों को संदेश देती हैं जो हमारे देश में रहते हैं और हिंदू-मुस्लिम का जहर फैलाते हैं।
नफरत नहीं बल्कि शांति-प्यार को बढ़ावा देना है : AIMIM चीफ
उन्होंने आगे कहा कि हिमांशी कहती हैं कि उन्होंने अपने पति को खो दिया है, लेकिन वह मुसलमानों और कश्मीरियों के खिलाफ नफरत नहीं चाहती हैं। हमें उम्मीद है कि भारत सरकार हमारी बेटी के शब्दों को याद रखेगी जिसने अपने पति को खो दिया है। याद रखें कि इस समय हमें नफरत नहीं बल्कि शांति और प्यार को बढ़ावा देना है, ताकि हम देश को मजबूत रख सकें। जो लोग नफरत और जहर फैला रहे हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि वे पाकिस्तान के चेहरों पर मुस्कान ला रहे हैं। हम चाहते हैं कि इन क्रूर लोगों के चेहरों से मुस्कान मिट जाए।
यह भी पढे़ं : सिर्फ 4 दिन भारत के सामने टिक पाएगी पाकिस्तान सेना, 5वें दिन खेल हो जाएगा खत्म!