---विज्ञापन---

देश

‘पाकिस्तान मुक्त विश्व का समय, लश्कर-TRF…’, पहलगाम आतंकी हमले पर क्या बोला मुस्लिम राष्ट्रीय मंच?

पहलगाम आतंकी हमले की मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (MRM) ने जोरदार निंदा की है। लश्कर-ए-तैयबा और TRF को इंसानियत का दुश्मन बताते हुए मंच ने पूर्ववर्ती सरकारों पर भी निशाना साधा है। मंच ने कहा कि भारत को मामले में कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है। विस्तार से पूरी बात को जान लेते हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Apr 23, 2025 20:25
Pahalgam Terror Attack 2025

‘अब वक्त है पाकिस्तान मुक्त विश्व का’… यह तीखा और दो टूक संदेश मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (MRM) ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दिया है। मंगलवार को बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हुए इस हमले ने वैश्विक चेतना को झकझोर दिया है। लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन TRF द्वारा अंजाम दिए गए इस नरसंहार में 28 निर्दोष लोगों की जान गई, जिनमें इटली और इजराइल के नागरिक भी शामिल हैं। घटना के चश्मदीदों ने बताया कि आतंकियों ने पहले नाम पूछा, फिर सिर में गोली मारी। यह केवल भारत नहीं, बल्कि पूरे सभ्य विश्व पर हमला है। MRM ने इसे ‘मानवता के खिलाफ सुनियोजित युद्ध’ बताया है।

मंच की तीखी प्रतिक्रिया

MRM के राष्ट्रीय संयोजक एवं मीडिया प्रभारी शाहिद सईद ने नई दिल्ली में आपात बैठक के बाद कहा कि अब समय आ गया है कि वैश्विक समुदाय पाकिस्तान में पल रहे आतंकी अड्डों को खत्म करने के लिए निर्णायक और एकजुट कदम उठाए। ‘डिफेंसिव डिप्लोमेसी’ अब नहीं चलेगी, भारत को ‘डिसीजन मेकिंग डिप्लोमेसी’ अपनानी होगी। शाहिद सईद ने जम्मू-कश्मीर की पूर्ववर्ती सरकारों विशेषकर अब्दुल्ला परिवार की भूमिका पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजनीति में आतंकियों के लिए जो ‘सॉफ्ट कॉर्नर’ रखा गया, उसने बंदूकधारियों को ताकत दी। सुरक्षा, गाड़ियां और सरकारी ठेके सब उन्हें मिले। यह कश्मीरियत नहीं, खूनी तंजीमों को न्योता था।

---विज्ञापन---

शांति और खुशहाली से चिढ़ता है आतंकवाद

MRM ने कहा कि पिछले वर्षों में कश्मीर पर्यटन की नई उड़ान भर चुका है। घाटी में खुशहाली और भाईचारे की बयार बह रही थी, जिससे आतंकियों को परेशानी हुई। वे नहीं चाहते कि कश्मीर जिंदगी और समृद्धि से जुड़े, उन्हें सिर्फ खून और खौफ चाहिए। हमले की निंदा करते हुए इजराइल और इटली ने भारत के साथ एकजुटता जताई है। इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि किसी भी देश के नागरिक पर हमला मानवता पर हमला है।

यह भी पढ़ें:पहलगाम आतंकी हमले के बाद रेलवे ने शुरू की हेल्पलाइन, कश्मीर में फंसे यात्रियों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन; जानें शेड्यूल

यह समर्थन दिखाता है कि भारत की यह लड़ाई, अब अकेली नहीं। यह संपूर्ण सभ्य दुनिया की सामूहिक लड़ाई बन चुकी है। ‘पाकिस्तान मुक्त विश्व’ कोई नारा नहीं, नीति बने। MRM ने यह स्पष्ट किया कि ‘पाकिस्तान-मुक्त विश्व’ एक युद्धवादी नारा नहीं, बल्कि वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए है, जब तक पाकिस्तान आतंक को पालता रहेगा, तब तक मासूमों का खून बहता रहेगा। संयुक्त राष्ट्र, OIC और वैश्विक संस्थाओं से मंच ने आग्रह किया कि आतंक के प्रति दोहरे मापदंड खत्म किए जाएं।

धर्म के साथ न जोड़ें आतंकवाद

MRM ने देशवासियों से अपील की है कि आतंक की इस घिनौनी हरकत को किसी मजहब से जोड़कर न देखा जाए। आतंक का कोई धर्म नहीं होता। यह वक्त है जब जाति, पंथ और विचारधाराओं से ऊपर उठकर हम सब भारत के साथ खड़े हों। अब भारत चुप नहीं बैठेगा। भारत न भूलेगा, न माफ करेगा। अबकी बार आतंकी संगठनों को पूरी तरह खत्म किया जाएगा और पाकिस्तान को वैश्विक मंचों पर बेनकाब किया जाएगा। MRM का यह रुख साफ संकेत है कि अब शब्द नहीं, कर्म का समय है।

यह भी पढ़ें:अमेरिकी M4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल, चीनी स्टील बुलेट; पहलगाम आतंकी हमले की जांच में अब तक क्या-क्या खुलासे?

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Apr 23, 2025 08:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें