जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं। वहीं, पाकिस्तान ने भी जवाब में एयरस्पेस बंद करने समेत कई फैसले लिए हैं। दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के नेता शरद पवार ने कहा है कि “मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान शांत बैठेगा।”
महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए शरद पवार ने केंद्र सरकार से कहा कि “कोई भी निर्णय सावधानीपूर्वक विचार करके ही लिया जाना चाहिए, क्योंकि पाकिस्तान चुप नहीं बैठेगा।”
शरद पवार का बयान
पवार ने कहा, “आज हम कुछ फैसले ले सकते हैं, लेकिन कल पाकिस्तान भी उसका जवाब देगा। मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान चुप रहेगा। यूरोप जाने वाली लगभग सभी उड़ानें पाकिस्तान के ऊपर से होकर जाती हैं। अगर पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया तो हवाई यात्रा काफी महंगी हो जाएगी।” उन्होंने आगे कहा, “सरकार कहती है कि कश्मीर में आतंकवाद खत्म हो गया है, लेकिन यह घटना दर्शाती है कि सुरक्षा में भारी चूक हुई है।”
“पाकिस्तान भी उसका जवाब देगा, मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान शांत बैठेगा..”
---विज्ञापन---◆ NCP (शरद पवार गुट) ने पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा@PawarSpeaks | #PahalgamTerroristAttack | #PahalgamTerrorAttack | Pakistan pic.twitter.com/5pmsBFU1gN
— News24 (@news24tvchannel) April 26, 2025
पाकिस्तान ने भी लिया एक्शन
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सिंधु जल संधि को रद्द कर दिया है, अटारी बॉर्डर को बंद कर दिया है और भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस लौटने के लिए कह दिया है। वहीं पाकिस्तान ने भी वाघा बॉर्डर को बंद करने और शिमला समझौते को रद्द करने का फैसला किया है। इसके साथ ही पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपने एयरस्पेस को भी बंद कर दिया है।
यह भी पढ़ें :आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में बड़ा एक्शन, उड़ा दिए आतंकियों के घर
साल 2019 के फरवरी महीने में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में भारत के 44 सैनिक शहीद हो गए थे। इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। यह हमला एक आत्मघाती विस्फोट के जरिए किया गया था, जिसमें कई गाड़ियाँ नष्ट हो गई थीं। इसके जवाब में भारत ने बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इसके बाद पाकिस्तानी वायुसेना ने जम्मू के राजौरी सेक्टर में जवाबी हमला किया, जिसमें भारत ने एक पाकिस्तानी एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था।