जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश है। इस हमले में आतंकियों ने कथित तौर पर धर्म पूछ-पूछकर हिंदुओं को निशाना बनाया। इस पर अब मथुरा के प्रसिद्ध धर्मगुरु देवकीनंदन ठाकुर महाराज का भी गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अब बहुत सह लिया, अब बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने आतंकियों को गोली से जवाब देने की बात कही और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने भी इसे सनातन संस्कृति पर सीधा हमला बताया है।
धर्म पूछकर हिंदुओं को मारी गोली
धर्मगुरु देवकीनंदन महाराज ने कहा कि जब आतंकवादी धर्म पूछकर सिर्फ हिंदुओं को गोली मारते हैं तो फिर इसे इस्लामिक आतंकवाद कहने से परहेज क्यों? उन्होंने सवाल उठाया कि जो लोग कहते हैं आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता वो किस हिम्मत से ऐसी बातें कर पाते हैं। ये सीधा-सीधा द्वारगेटेड हमला है और इसे नज़रअंदाज़ करना अब मुमकिन नहीं।
अब और सहन नहीं, बोले महाराज
देवकीनंदन महाराज ने कहा कि सनातन धर्म के अनुयायी हमेशा से भाईचारे की बात करते आए हैं लेकिन हर बार बलिदान भी उन्हें ही देना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बहुत हुआ, अब यह सब नहीं सहा जाएगा। अगर दुश्मन गोली की भाषा समझता है तो उसे उसी भाषा में जवाब देना चाहिए।
सरकार से की कड़ी कार्रवाई की मांग
अपने बयान में उन्होंने केंद्र सरकार से सख्त रुख अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर अब भी पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई नहीं हुई तो ये घटनाएं दोबारा होंगी। उन्होंने पाकिस्तान का नाम लेकर कहा कि उसका नामोनिशान मिटाना जरूरी हो गया है। देवकीनंदन महाराज ने देशवासियों से भी अपील की कि वे अब जागें और आतंक के खिलाफ एकजुट हों। उन्होंने कहा कि ये लड़ाई अब अस्तित्व की हो गई है। अगर अभी नहीं उठे, तो आने वाली पीढ़ियों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
आतंकियों का मकसद भारत की आत्मा को चोट पहुंचाना है
इसके अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने इसे सिर्फ पर्यटकों पर नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति पर सीधा हमला बताया है। भागलपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “ये हमला हमारी आस्था, परंपरा और भारत की आत्मा पर है। आतंकियों का मकसद केवल खून-खराबा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति को कमजोर करना है।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताते हुए कहा कि वो आतंकियों को उनकी ही भाषा में जवाब देंगे। साथ ही, देशवासियों से एकजुट होकर सरकार और सेना का साथ देने की अपील की। अश्विनी चौबे ने दो टूक कहा कि जो देश आतंकियों को पनाह देते हैं उनके नक्शे तक बदले जाएंगे।