---विज्ञापन---

देश

‘घर में घुसकर मारेंगे, बचने का मौका नहीं देंगे’, आदमपुर एयरबेस से पीएम मोदी की पाकिस्तान को खुली चुनौती

पंजाब के आदमपुर एयरबेस से पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर पाकिस्तान को खुली चुनौती दी। उन्होंने कहा कि हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: May 13, 2025 17:17
Narender Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयर बेस पहुंचे और इंडियन एयरफोर्स के जवानों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने उन जवानों से भी बातचीत की, जो पाकिस्तान के साथ हुए सैन्य संघर्ष में शामिल हुए थे। उन्होंने पाकिस्तान को यह संदेश दिया कि आदमपुर एयर बेस पुरी तरह से सुरक्षित है। पीएम मोदी ने कहा कि दुश्मन को भारत माता की जय सुनाई देती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत माता की जय, भारत माता की जय… इस जयघोष की ताकत अभी-अभी दुनिया ने देखी है। भारत माता की जय, ये सिर्फ उद्घोष नहीं है। ये देश के हर उस सैनिक की शपथ है, जो मां भारती की मान-मर्यादा के लिए जान की बाजी लगा देता है। ये देश के हर उस नागरिक की आवाज है, जो देश के लिए जीना चाहता है, कुछ कर गुजरना चाहता है। भारत माता की जय, मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी।

---विज्ञापन---

दुश्मन को सुनाई देता है भारत माता की जय : पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि जब भारत के सैनिक मां भारती की जय बोलते हैं तो दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं। जब हमारे ड्रोन दुश्मन के किले की दीवारों को ढहा देते हैं, जब हमारी मिसाइलें सनसनाती हुई निशाने पर पहुंचती हैं तो दुश्मन को सुनाई देता है- भारत माता की जय। जब हमारी फौजें न्यूक्लियर ब्लैकमेल की धमकी की हवा निकाल देती हैं तो आकाश से पाताल तक एक ही बात गूंजती है- भारत माता की जय।

यह भी पढ़ें : ‘बॉर्डर पर गोलीबारी नहीं करने पर सहमति, सैनिकों की तैनाती घटाने पर चर्चा’, IND-PAK DGMO के बीच क्या हुई बात?

---विज्ञापन---

जवानों ने भारतीयों का सीना चौड़ा कर दिया : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने कहा कि आप सभी ने वाकई कोटि-कोटि भारतीयों का सीना चौड़ा कर दिया है। हर भारतीय का माथा गर्व से ऊंचा कर दिया है। आपने इतिहास रच दिया है। जब वीरों के पैर धरती पर पड़ते हैं तो धरती धन्य हो जाती है। जब वीरों के दर्शन का अवसर मिलता है तो जीवन धन्य हो जाता है। इसलिए मैं आज सुबह-सुबह ही आपके दर्शन करने के लिए यहां पहुंचा हूं।

‘पाकिस्तान को पता ही नहीं चला कब सीना छलनी हो गया’

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज से अनेक दशक बाद भी जब भारत के इस पराक्रम की चर्चा होगी तो उसके सबसे प्रमुख अध्याय आप और आपके साथी होंगे। आप सभी वर्तमान के साथ ही देश की आने वाली पीढ़ियों के लिए भी नई प्रेरणा बन गए हैं। पाकिस्तान को पता ही नहीं चला कि कब उसका सीना छलनी हो गया।

ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही : मोदी

उन्होंने कहा कि आपके पराक्रम की वजह से आज ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है। इस पूरे ऑपेरशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा रहा। हर भारतीय की प्रार्थना आप सभी के साथ रही। आज हर देशवासी अपने सैनिकों, उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञ है, उनका ऋणी है। ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है। ये भारत की नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है।

वो भूल गए कि जिसे ललकारा है वो हिंद की सेना है : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वो कायरों की तरह छिपकर आए थे, लेकिन वो भूल गए कि उन्होंने जिसे ललकारा है वो हिंद की सेना है। आपने उन्हें सामने से हमला करके मारा है। आपने आतंक के तमाम बड़े अड्डों को मिट्टी में मिला दिया। 9 आतंकी ठिकाने बर्बाद कर दिए, 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत हुई। आतंक के आकाओं को अब समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का अब एक ही अंजाम होगा- तबाही। भारत में निर्दोष लोगों का खून बहाने का एक ही अंजाम होगा- विनाश और महाविनाश।

आतंकियों के फन को घर में घुसकर कुचला : PM

उन्होंने आगे कहा कि भारत बुद्ध की भी धरती है और गुरु गोबिंद सिंह जी भी धरती है। गुरु गोबिंद सिंह जी ने कहा था- सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियन ते मैं बाज तुड़ाऊं, तबै गुरु गोबिंद सिंह नाम कहाऊं। अधर्म के नाश और धर्म की स्थापना के लिए शस्त्र उठाना हमारी परंपरा है। इसीलिए जब हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर छीना गया तो हमने आतंकियों के फन को उनके घर में घुसकर कुचल दिया।

भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को धूल चटा दी : नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी बैठे थे, भारत की सेना, वायुसेना और नौसेना ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी। आपने पाकिस्तानी फौज को भी बता दिया है कि पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं है, जहां बैठकर आतंकवादी चैन की सांस ले सकें। हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे। हमारे ड्रोन्स, हमारी मिसाइलों के बारे में सोचकर तो पाकिस्तान को कई दिनों तक नींद नहीं आएगी।

यह भी पढ़ें : ‘अपनी शर्तों पर जवाब, आतंक की हर जड़ पर प्रहार’, पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दिए ये 5 कड़े संदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कौशल दिखलाया चालों में, उड़ गया भयानक भालों में। निर्भीक गया वह ढालों में, सरपट दौड़ा करवालों में।​ ये पंक्तियां महाराणा प्रताप के प्रसिद्ध घोड़े चेतक पर लिखी गई थी, लेकिन ये पंक्तियां आज के आधुनिक भारतीय हथियारों पर भी फिट बैठती हैं। ऑपरेशन सिंदूर से आपने देश का आत्मबल बढ़ाया है, देश को एकता के सूत्र में बांधा है और आपने भारत की सीमाओं की रक्षा की है। आपने भारत के स्वाभिमान को नई ऊंचाई दी है। आपने वो किया है, जो अभूतपूर्व है, अकल्पनीय है, अद्भुत है।

First published on: May 13, 2025 03:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें