सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत पाकिस्तान के लाहौर, इस्लामाबाद, कराची, सियालकोट, बहावलपुर पेशावर कोटली, पीओके में जबरदस्त हमला किया है।
Operation Sindoor Live Updates : पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना और वायुसेना ने पाकिस्तान और POK में एयर स्ट्राइक की। 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया। एयर स्ट्राइक को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया। में जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग भी मारे गए हैं।
एयर स्ट्राइक के बाद बॉर्डर पर भारत-पाकिस्तान की सेनाओं में तनाव बढ़ गया है। 6 मई दिन मंगलवार को आधी रात के बाद भारत की एयर स्ट्राइक ने बौखलाए पाकिस्तान ने 7 मई दिन बुधवार की रात Loc के इस पार गोलीबारी की। आज 8 अप्रैल दिन गुरुवार के दिनभर के ताजा और लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति युद्ध जैसी बन गई है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से अब अमेरिकी विदेश मंत्री ने बातचीत की है।
पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के कई जगहों पर मिसाइल से अटैक करने की कोशिश की लेकिन भारतीय सेना ने इस हमले को नाकाम कर दिया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के हमले में किसी भी भारतीय की जान नहीं गई है।
भारत -पाकिस्तान तनाव के बीच कई देशों के नेता और अधिकारी भारत से संपर्क कर रहे हैं। इसी बीच इटली के प्रधानमंत्री ने से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बातचीत की है। दोनों स्थिति पर चर्चा की है।
पाकिस्तान और भारत के बीच चले तनाव के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने सभी अर्धसैनिक बलों के DG से बातचीत की है। बॉर्डर पर अलर्ट रहने के आदेश दिए गये हैं।
सफदरजंग अस्पताल डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी की तरफ से सभी विभागाध्यक्षों को कहा गया है कि वे अपनी आपदा प्रबंधन योजना बनाएं। इसमें 72 घंटे तक जरूरी सामान, इम्प्लांट्स, खून की उपलब्धता जैसी चीजों की जानकारी होनी चाहिए।
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने विदेश मंत्री जयशंकर से फोन पर बातचीत की है। अमेरिकी विदेश विभाग की तरफ से जारी रिलीज के मुताबिक, बातचीत में तुरंत इस लड़ाई को रोकने पर जोर दिया गया है।
पाकिस्तान की नापाक हरकत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए NSA अजीत डोभाल मिलने पहुंचे हैं और मामले की जानकारी दे रहे हैं।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान की तरफ से की नापाक कोशिश के बाद CDS और तीनों सेना प्रमुखों से बातचीत की है।
Rajasthan Chief Minister Bhajanlal Sharma held a high-level meeting at the Chief Minister's residence today evening regarding the tension that arose on the border. Chief Secretary, Home Secretary, Director General of Police, DG Intelligence and ADG Law and Order attended the… pic.twitter.com/dlIsrfypdI
— ANI (@ANI) May 8, 2025
#watch | A complete blackout has been enforced in Jalandhar, Punjab pic.twitter.com/VbQFHB4en6
— ANI (@ANI) May 8, 2025
#watch | A complete blackout has been enforced in Bikaner, Rajasthan. pic.twitter.com/nSH7siGaGf
— ANI (@ANI) May 8, 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती तनातनी को देखते हुए बिहार में सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों समेत कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द की गई हैं।
#watch | Palwal, Haryana | Last rites of Lance Naik Dinesh Kumar, performed with full honour at his native place in Mohammadpur.He was killed during a ceasefire violation by the Pakistan Army along the Line of Control on 07 May 2025. pic.twitter.com/ECIAbmzQdX
— ANI (@ANI) May 8, 2025
आज शाम 5.30 बजे विदेश मंत्रालय प्रेस कांफ्रेंस करने वाला है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान और भारत के बीच चल रहे वार पलटवार पर ब्रीफिंग दी जा सकती है।
#watch सर्वदलीय बैठक पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, "... रक्षा मंत्री ने कहा कि #operationsindoor में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए... सर्वदलीय बैठक में हमने कहा कि पहलगाम में हमारे लोगों को मारने वाले आतंकवादियों को पकड़कर भारत लाना चाहिए और महिलाओं को उनकी पहचान करने देना… pic.twitter.com/OVzaFg6AWP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
Operation Sindoor Live Update: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया गया है। राम मंदिर अयोध्या समेत प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा बेहद सख्त कर दी गई है। वाराणसी में बाबा विश्वनाथ मंदिर में 600 जवान तैनात किए गए हैं। मथुरा में भी सुरक्षा बेहद सख्त कर दी गई है। किसी भी खतरे से निपटने के लिए पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स में अपनी तैयारियां पूरी कर रखी है। भक्तों की सुरक्षा के लिए तीर्थ स्थलों पर विशेष इंतजाम किए जा रहे। बाबा विश्वनाथ और अयोध्या राम मंदिर में सुरक्षा के लिहाज से मॉक ड्रिल भी की गई थी। इस दौरान मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों को भी कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ा।
Operation Sindoor Live Update: भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री सैय्यद अब्बास से द्विपक्षीय बैठक की। इसमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई सोची-समझी और सीमित थी। तनाव बढ़ाने का इरादा नहीं था, लेकिन अगर भारत पर सैन्य हमला होता है तो जवाब बहुत कड़ा और निर्णायक होगा।
Operation Sindoor Live Update: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान भारत के पंजाब में रॉकेट दाग रहा है। फिरोजपुर, अमृतसर में रॉकेट मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। इसलिए पाकिस्तान के हमले की आशंका से सरकार ने गुरदासपुर में पूर्ण ब्लैकआउट के आदेश जारी कर दिए है। रात 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक अगले आदेशों तक ब्लैकआउट रहेगा, क्योंकि आशंका है कि पाकिस्तान करतारपुर कॉरिडोर को निशाना बना सकता है।
Operation Sindoor Live Update: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सेना लगातार दूसरे दिन नियंत्रण रेखा (LoC) पर गोलीबारी कर रही है। कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, अखनूर और पुंछ इलाकों में पाकिस्तानी सेना गोले और मोर्टार दाग रही है। बुधवार को पुंछ में पाक सैनिकों ने एक गुरुद्वारे को निशाना बनाया था, जो आज फिर खुला गया और हर रोज की तरह अरदास हुई। लोगों की अटूट आस्था और विश्वास ने पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को करारा जवाब दिया है।
Operation Sindoor Live Update: ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्ठान में 1037 किलोमीटर लंबा बॉर्डर सील कर दिया गया है। BSF और एयरफोर्स दोनों अलर्ट पर है। वेस्टर्न सेक्टर के सभी एयरबेस हाईअलर्ट पर हैं। कॉम्बेट पेट्रोलिंग की जा रही है। गश्त बढ़ा दी गई है। अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। बीकानेर, किशनगढ़ (अजमेर) और जोधपुर एयरपोर्ट से 10 मई तक सभी फ्लाइट्स ऑपरेशन बंद कर दिए गए हैं।
Operation Sindoor Live Update: जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। फायर एंड इमरजेंसी ऑफिसर शबीर उल हसन ने जानकारी दी कि इलाके में पाकिस्तानी सेना की ओर भारी गोलाबारी की जा रही है। इसलिए 5 वाहनों को हाईअलर्ट पर रखा गया है। श्रीनगर, बारामुल्ला, सोपोर और पट्टन से इमरजेंसी वाहन बुलाए गए हैं। फोम टेंडर, 5 वाटर टेंडर और 5 फायर फाइटिंग गाड़ियां भी तैयार हैं।
#watch | Uri, J&K | Fire and Emergency Officer Shabir ul Hassan says, "We have called one vehicle each from Srinagar, Baramulla, Sopore, Pattan. We have kept five vehicles on alert here due to heavy shelling in the area... We have a Foam Tender, five Water Tenders, and five fire… https://t.co/HX98s3lYPX pic.twitter.com/BTdFgZFowo
— ANI (@ANI) May 8, 2025
Operation Sindoor Live Update: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने गुरुवार को भी लगातार दूसरे दिन जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा पार से गोलाबारी की। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सशस्त्र बलों ने बिना उकसावे के की गई गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया है।
Operation Sindoor Latest Update: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में सभी सीमाओं पर एयर डिफेंस यूनिट्स एक्टिव हो गई हैं। यह जानकारी रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने मीडिया को दी और बताया कि सभी बॉर्डर पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। हर आने जाने वाले की चेकिंग की जाएगी।
Operation Sindoor Latest Update: ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्तराखंड पुलिस ने नेपाल बॉर्डर पर सिक्योरिटी बढ़ा दी है। उत्तराखंड पुलिस प्रमुख दीपम सेठ ने जानकारी दी ओर बताया कि पुलिस टीमें हाई अलर्ट पर हैं। धार्मिक स्थलों, संवेदनशील इमारतों और राज्य की सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। लोगों के डॉक्यूमेंट्स और पहचान पत्र चेक किए जा रहे हैं। चारधाम यात्रा को अतिरिक्त सुरक्षा दी गई है। राज्य पुलिस, पीएसी, एसडीआरएफ, एटीएस गुलदौर और केंद्रीय बलों की टीमें तैनात कर दी गई हैं।
Operation Sindoor Latest Update: भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में डर का माहौल बना हुआ है। पाकिस्तान के लाहौर शहर में आज एक के बाद एक कई धमाके हुए। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के लाहौर शहर में धमाके हुए हैं। धमाकों के बाद पाकिस्तान ने गुरुवार को कराची, लाहौर, सियालकोट एयरपोर्ट से फ्लाइट्स कैंसिल कर दीं हैं। इस्लामाबाद के अस्पताल में पहले से ही पाकिस्तान सरकार इमरजेंसी और अलर्ट जारी कर चुकी है।
Operation Sindoor Latest Update: पाकिस्तान और PoK में ऑपेरशन सिंदूर के बाद मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर आज सुबह दीवारों पर लगे मिले। दादर स्टेशन पर लगे इन पोस्टरों में लिखा है कि यह नया भारत है, जो दुश्मन को उसके घर में घुसकर मारता है। पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान और PoK में एयर स्ट्राइक करके 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है।
#watch | Mumbai | Shiv Sena puts up giant posters praising the Indian Army and PM Modi for #operationsindoor, near Dadar Station in Mumbai pic.twitter.com/Qe1lTR0qOS
— ANI (@ANI) May 8, 2025
Operation Sindoor Latest Update: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कल ट्रेड डील को लेकर ओवल ऑफिस में बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। इससे पहले वे अलग-अलग देशों के प्रमुख प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप भारत के लिए बड़ा ऐलान कर सकते हैं, क्योंकि ट्रंप ने भारत को मदद की पेशकश की है। कहा है कि यदि वह भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में मदद कर सकें तो वह मौजूद रहेंगे। ट्रंप चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के बाद झड़पों को 'रोकना' चाहिए, तनाव को खत्म करना चाहिए।
Operation Sindoor Latest Update: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एयर स्ट्राइक के बाद ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में सैन्य ठिकानों पर हमला करने की धमकी दी है, लेकिन लोगों को निशाना नहीं बनाया जाएगा। पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत ने पंजाब प्रांत के गुजरांवाला में डिंगा इलाके में ड्रोन अटैक किया है।
Operation Sindoor Latest Update: PTI के अनुसार, पाकिस्तान ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद बुधवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ और कुपवाड़ा में LoC पर से पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी की। पुंछ में गोलाबारी में लांस नायक दिनेश कुमार बलिदान हुए हैं। JOC और व्हाइट नाइट कोर के सभी रैंक 5 FD रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल दिनेश कुमार हरियाणा के पलवल जिले के निवासी हैं। गोलाबारी में 4 अन्य जवान भी घायल हुए हैं। पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में 13 लोगों की मौत होने की खबर है और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पुंछ के करनाह इलाके में गोलाबारी से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, इसलिए इलाके को खाली कराया गया है।