---विज्ञापन---

देश

‘ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान हारा या जीता? आर्मी चीफ ने असीम मुनीर के नाम पर दुश्मन को दिखा दिया आईना

Operation Sindoor: भारत के ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस ऑपरेशन से जुड़ी कई दिलचस्प बातें सामने आ रही हैं। बीते दिन खबर आई कि भारत ने पाकिस्तान के 6 जहाजों को मार गिराया था। इसके बाद आर्मी चीफ ने फिर से IIT मद्रास में इस ऑपरेशन से जुड़ी जानकारियां दीं।

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Aug 10, 2025 07:07
Operation Sindoor
Photo Credit- X

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को भारत ने धूल चटा दी। हालांकि, पाकिस्तान इस संघर्ष में अपनी जीत का गुणगान ये दिखाकर कर रहा है कि उनकी जीत हुई तभी तो असीम मुनीर को बड़ा पद दिया गया है। ऑपरेशन सिंदूर पर थल सेनाध्यक्ष (COAS) जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने IIT मद्रास में बात की। उन्होंने इस ऑपरेशन को शतरंज बताया। उनका कहना है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर में, हमने शतरंज खेला। हमें नहीं पता था कि पाकिस्तान की अगली चाल क्या होगी और हम क्या करने वाले हैं।’

‘ऑपरेशन सिंदूर में हमने शतरंज खेला’

IIT मद्रास में एक संबोधन के दौरान जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर में, हमने शतरंज खेला है। दुश्मन क्या करने वाला है और दोनों की चाल क्या होगी, इसके बारे में एक-दूसरे को पता ही नहीं होता है।’ उन्होंने कहा कि ‘इस स्थिति को ग्रेजोन कहा जाता है। ग्रेजोन का मतलब है कि हम पारंपरिक ऑपरेशन नहीं कर रहे हैं। हम जो कर रहे हैं वह पारंपरिक ऑपरेशन से बस थोड़ा कम है।’

ये भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन सिंदूर में पाक के 5 विमान तबाह’, वायु सेना प्रमुख का बड़ा बयान

आर्मी चीफ कहते हैं कि ‘इस शतरंज में कहीं हम पाकिस्तान को शह और मात दे रहे थे, तो कहीं अपनी जान गंवाने के जोखिम पर भी मार गिराने की कोशिश कर रहे थे।’ उन्होंने कहा कि ‘इसी को जीवन करते हैं।’

जीत-हार पर पाकिस्तान क्या बोलेगा?

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने अमीन मुनीर को फील्ड मार्शल बनाकर अपनी जीत दिखाने की नाकाम कोशिश की है। अपने संबोधन में उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि ‘अगर ऑपरेशन सिंदूर में जीत और हार के बारे में पाकिस्तान से पूछा जाए, तो उसका एक ही जवाब होगा कि असीम मुनीर को फील्ड मार्शल चीफ बनाया गया है। उनका यही कहना होगा कि हमारी जीत हुई, तभी तो मुनीर की तरक्की हुई है।’

ऑपरेशन के लिए हमें दी गई पूरी छूट

22 अप्रैल को भारत के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ। इसके अगले दिन ही एक हाई लेवल मीटिंग का हुई। इस पर उपेंद्र द्विवेदी कहते हैं कि यह पहली बार हमसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अब बस बहुत हो गया। तीनों सेना के चीफ को समझ आ गया था कि अब पाकिस्तान का कुछ तो करना होगा। इसके बाद रक्षा मंत्री ने सेना को पूरी छूट दी। उन्होंने कहा कि ‘अब आप तय करें कि क्या करना है।’

ये भी पढ़ें: ‘पाकिस्तान ने फोन करके गुहार लगाई, प्लीज अब और मत मारो’, Operation Sindoor पर लोकसभा में बोले पीएम मोदी

First published on: Aug 10, 2025 06:53 AM

संबंधित खबरें