---विज्ञापन---

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़, तीन जवान घायल

Jammu-Kashmir (आसिफ सुहाफ): जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर है। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के हलान जंगलों के ऊंचाई वाले इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में सेना के तीन जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों को श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Aug 9, 2023 12:28
Share :
Jammu Kashmir Encounter
Jammu Kashmir Encounter

Jammu-Kashmir (आसिफ सुहाफ): जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर है। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के हलान जंगलों के ऊंचाई वाले इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में सेना के तीन जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों को श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गए। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट मिला था। इसके बाद दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में हलान के वन क्षेत्र की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी की गई। जैसे ही बलों ने तलाशी तेज की, आतंकवादियों और बलों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई और शुरुआती गोलीबारी के दौरान सेना के तीन जवान घायल हो गए।

---विज्ञापन---

अधिकारियों ने कहा कि कुछ घंटे के बाद गोलीबारी बंद हो गई। लेकिन क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों को मार गिराने के लिए तलाशी तेज कर दी गई है। शुरूआत में जानकारी सामने आई थी कि एक आतंकी मारा गया है, लेकिन सेना के सर्च ऑपरेशन में कोई शव नहीं मिला है।

यह भी पढ़ेंयह भी पढ़ेंमुझे माफ करना, ऐसी बात कहकर भरी अदालत में हाईकोर्ट के जज ने दिया इस्तीफा

---विज्ञापन---

आतंकियों के तीन मददगार हुए गिरफ्तार

मुठभेड़ की घटना से पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के नटिपोरा इलाके से प्रतिबंधित आतंकी संगठन टीआरएफ से जुड़े तीन आतंकवादी सहयोगियों को पकड़ा था। टीआरएफ लश्कर से जुड़ा संगठन है। पुलिस ने उनके कब्जे से 3 हथगोले, 10 पिस्तौल राउंड, एके-47 और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।

Jammu Kashmir, Terrorist, Encounter, Indian Army, Kulgam district, Jammu-Kashmir

Jammu-Kashmir

पुलवामा और कुलगाम में NIA ने मारे छापे

शुक्रवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और कुलगाम जिले में कई जगहों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई आतंकी गतिविधियों में फंडिंग को लेकर की गई। एनआईए ने अभी यह नहीं बताया है कि छापेमारी के दौरान क्या-क्या मिला है। वहीं, बीते मंगलवार को भी एनआईए ने श्रीनगर, बडगाम, कुपवाड़ा और पुलवामा जिले के विभिन्न ठिकानों पर दबिश डाली थी।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 04, 2023 06:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें