Omar Abdullah Reaction on BJP Win in Assembly Election 2023: आज देश के 4 राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान के विधानसधा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। इन 4 राज्यों में से 3 राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में आए हैं। वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस ने सरकार बनाई हैं। इसी बीच इन चुनाव परिणामों को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान सामने आया है। उमर अब्दुल्ला ने अपने बयान में कहा कि जम्मू-कश्मीर अगले चुनाव में भाजपा में 10 विधानसभा सीटें भी नहीं जीत पाएगी।
जम्मू-कश्मीर में 10 सीट भी नहीं जीत पाएगी भाजपा
मीडिया को संबोधित करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि भाजपा दावा करती है कि जम्मू-कश्मीर अगले चुनाव में वो 50 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। लेकिन अगले चुनाव में भाजपा 10 विधानसभा सीटें भी नहीं जीत पाएगी। वो इस बारे में अच्छी तरह से जानते हैं, इसलिए हार के डर से जानबूझकर जम्मू-कश्मीर में चुनाव से दूर भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव जो देरी हो रही है उसके लिए भाजपा और भारत का चुनाव आयोग जिम्मेदार हैं।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने कबूली हार, बोले- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम करते हैं स्वीकार
लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel
जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में देरी क्यों?
इसके साथ ही उमर अब्दुल्ला ने ये भी आरोप लगाया कि केंद्र नहीं चाहता कि जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र बढ़े और आगे आए। जहां तक चुनाव आयोग का सवाल है, हम बार-बार कारण पूछ रहे हैं कि विधानसभा चुनाव क्यों नहीं हो रहे हैं। कुछ महीने पहले, मुख्य चुनाव आयुक्त ने खुद कहा था कि जम्मू-कश्मीर में एक खालीपन है और उसे भरने की जरूरत है। अधिकतर, वो कहते हैं कि उन्हें गृह मंत्रालय और जम्मू-कश्मीर प्रशासन के साथ स्थिति पर चर्चा करने की आवश्यकता है। हम इसके भाजपा और चुनाव आयोग दोनों को दोषी मान रहे हैं क्योंकि यहां चुनाव कराने की जिम्मेदारी उनकी है।