Omar Abdullah on Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों की गिनती शुरू हो चुकी है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी बढ़त बनाते दिखाई दे रही है। इसी बीच जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। उनका यह पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
उमर अब्दुल्ला का रिएक्शन
उमर अब्दुल्ला ने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक मीम शेयर किया है। इसमें भगवा वस्त्र पहने एक संत गुस्से में कहते दिखाई दे रहा है कि लड़ो…और लड़ो, खत्म कर दो एक दूसरे को। इसी के साथ उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की गिनती का ट्वीट रिट्वीट किया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उमर अब्दुल्ला का सीधा निशाना आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर है।
Aur lado aapas mein!!! https://t.co/f3wbM1DYxk pic.twitter.com/8Yu9WK4k0c
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 8, 2025
---विज्ञापन---
दिल्ली में बीजेपी की बढ़त
दिल्ली में मतदान के बाद सामने आए एग्जिट पोल सच साबित होते दिखाई दे रहे हैं। दिल्ली में बीजेपी ने शुरुआत से ही बढ़त बना रखी है। वहीं AAP लगातार बीजेपी को टक्कर दे रही है। ऐसे में उमर अब्दुल्ला AAP और कांग्रेस दोनों से खफा नजर आ रहे हैं।
दिल्ली में लड़े अलग चुनाव
बता दें कि दिल्ली में AAP और कांग्रेस ने एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा है। दोनों गुट INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं। हालांकि दिल्ली में दोनों पार्टियों ने अलग चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। ऐसे में कई लोगों का मानना है कि AAP और कांग्रेस के बीच वोट बंट गए, जिसका सीधा फायदा BJP को होता दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें- Delhi Election 2025 Results: दिल्ली की 70 सीटों पर कौन आगे-कौन पीछे?