Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

Odisha Train Accident: रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा, अब ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू; रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे के मद्देनजर रेल मंत्रालय ने शनिवार को पीड़ितों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए है। हावड़ा, खड़गपुर, बालासोर, शालीमार, संतरागाछी, भद्रक, जाजपुर क्योंझर रोड, कटक, भुवनेश्वर और खुर्दा रोड के लोग इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। ट्रैक की मरम्मत का काम […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jun 3, 2023 13:51
Share :
Odisha Train accident, Balasore Train Accident, Railway Ministry, helpline Numbers, Train Accident Hindi News

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे के मद्देनजर रेल मंत्रालय ने शनिवार को पीड़ितों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए है। हावड़ा, खड़गपुर, बालासोर, शालीमार, संतरागाछी, भद्रक, जाजपुर क्योंझर रोड, कटक, भुवनेश्वर और खुर्दा रोड के लोग इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू

स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक मरने वालों की संख्या कुल 261 पहुंच चुकी है, जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हैं। रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने शनिवार को बताया कि ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में बचाव अभियान पूरा हो गया है। अब ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।

ट्रैक पर नहीं था ‘कवच’

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सूचना प्रकाशन रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक अमिताभ शर्मा ने कहा कि बचाव अभियान पूरा हो गया है। अब हम ट्रैक बहाली का काम शुरू कर रहे हैं। 261 लोगों की मौत हुई है और 900 से ज्यादा लोग घायल हैं। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर कवच प्रणाली उपलब्ध नहीं थी।

करीब 100 ट्रेनें प्रभावित

उन्होंने दावा किया है कि अब तक 100 से ज्यादा लोगों ने अनुग्रह राशि दी जा चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि घटना के मद्देनजर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और काफी ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है। अमिताभ शर्मा के मुताबिक, अब तक 48 ट्रेनें रद्द हुई हैं, 39 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है और 10 ट्रेनों का समय बदला गया है।

ऐसे टकराईं तीनों ट्रेनों और हो गया बड़ा हादसा

बता दें कि हावड़ा के रास्ते में 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और पास की पटरियों पर गिर गए। समानांतर ट्रैक पर दूसरी दिशा से आ रही 12841 शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरे डिब्बों से टकरा गई। कोरोमंडल एक्सप्रेस के भी करीब 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इसी दौरान तीसरे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गए।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Jun 03, 2023 01:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें