---विज्ञापन---

देश

भुवनेश्वर से अबू धाबी का सफर होगा सिर्फ 4 घंटे में पूरा, जानें ओडिशा के सीएम माझी ने क्या कहा?

भुवनेश्वर में बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से अबू धाबी के लिए सीधी उड़ान सेवाओं को हरी झंडी मिली। इसे लेकर सीएम मोहन चरण माझी ने कहा कि यह ओडिशा के लोगों के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shivani Jha Updated: Jun 17, 2025 21:18
Odisha news
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी फोटो सोर्स एक्स

भुवनेश्वर में बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से अबू धाबी के लिए सीधी उड़ान सेवाओं को हरी झंडी दिखाने पर, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि यह ओडिशा के लोगों के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह उड़ान सेवा सप्ताह के हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दी जाएगी। इसमें एक साथ 180 यात्री सफर कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि भुवनेश्वर से यात्री सिर्फ चार घंटे में अबू धाबी के सफर को तय कर सकेंगे। इस उड़ान के शुरू होने से ओडिशा से अबू धाबी की यात्रा करने वाले यात्रियों के समय और पैसे की बचत होगी।

---विज्ञापन---

विशाखापट्टनम के लिए उड़ान शुरू

वहीं दूसरी ओर भुवनेश्वर से विशाखापट्टनम के लिए उड़ान सेवा भी शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कुछ यात्रियों को बोर्डिंग पास भी जारी किए। सीएम माझी ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का शुभारंभ करते हुए कहा कि पीएम मोदी जी के मार्गदर्शन और केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार की न्यू डेस्टिनेशन पॉलिसी के तहत इस सेवा शुरू की गई है। यह सेवा मध्य पूर्व के देशों के साथ ओडिशा की कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी।

हवाई मार्ग से भी बढ़ेगी कनेक्टिविटी

उन्होंने यह भी कहा कि व्यापार, पर्यटन, निवेश और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के क्षेत्र में भी कनेक्टिविटी बढ़ेगी। विमान की कार्गो सेवा में विभिन्न सब्जियों के साथ 50 टन आम्रपाली आमों का निर्यात किया गया। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने सड़क और रेलवे के साथ-साथ हवाई मार्ग से भी संपर्क बढ़ाने के लिए कदम उठाए हैं। ओडिशा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर से जोड़ने की कोशिश की जा रही है।

First published on: Jun 13, 2025 11:46 AM

संबंधित खबरें